Credit Cards

Gold Silver Price: एक दिन में ₹9700 बढ़ा सोने का भाव, चांदी भी नई ऊंचाई पर; टूट गए सारे रिकॉर्ड

Gold Silver Price: सोने और चांदी की कीमतों में सोमवार को रिकॉर्ड उछाल आया। 10 ग्राम सोना ₹1,30,300 और चांदी ₹1,57,400 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। एक्सपर्ट से जानिए कि सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल किस वजह से आया और आगे क्या होगा।

अपडेटेड Oct 06, 2025 पर 7:22 PM
Story continues below Advertisement
Gold Silver Price: 10 ग्राम सोना ₹9,700 महंगा होकर ₹1,30,300 पर पहुंच गया।

Gold Silver Price: सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त बढ़त देखी गई। दोनों कीमती धातुओं का दाम नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। 10 ग्राम सोना ₹9,700 महंगा होकर (Gold Price Today) ₹1,30,300 पर पहुंच गया। यह तेजी विदेशी बाजारों में सुरक्षित निवेश (safe-haven) की मांग और रुपये की कमजोरी की वजह से आई।

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, 24 कैरेट का सोना शुक्रवार को ₹1,20,600 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। स्थानीय बुलियन मार्केट में 24 कैरेट वाला सोना ₹2,700 बढ़कर ₹1,22,700 (सभी करों सहित) पर पहुंचा। इससे पहले यह ₹1,20,000 पर बंद हुआ था।

रुपये की कमजोरी का असर


ट्रेडर्स ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट ने भी सोने की कीमतों को बढ़ाया। HDFC Securities के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी (Saumil Gandhi) ने बताया, 'सोना नया रिकॉर्ड बनाने के बावजूद निवेशक इसमें निवेश करना पसंद कर रहे हैं। वे भविष्य में और बढ़त की उम्मीद कर रहे हैं, जो मजबूत फंडामेंटल्स (fundamentals) और बुलिश (bullish) ट्रेंड पर आधारित है।'

गांधी ने कहा कि अमेरिकी सरकार के लंबे शटडाउन (shutdown) के चलते आर्थिक प्रदर्शन पर चिंता भी सुरक्षित निवेश धातु की मांग बढ़ा रही है।

Gold Price: रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोना, ये 5 कारण बने कीमतों में तूफानी तेजी की वजह - gold price hits record high five key reasons behind sharp rally in yellow metal rates |

चांदी का दाम भी ₹7400 बढ़ा

चांदी में भी जबरदस्त बढ़त हुई। चांदी की कीमत (Silver Price Today) ₹7,400 बढ़कर ₹1,57,400 प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गई। साल की शुरुआत में चांदी ₹89,700 प्रति किलोग्राम थी, यानी 75.47% की तेजी।

2025 में सोने की कीमत में अब तक ₹51,350 या 65.04% की तेजी आई है। साल की शुरुआत में 31 दिसंबर 2024 को यह ₹78,950 प्रति 10 ग्राम थी।

वायदा बाजार में उछाल

सोने का दाम दिसंबर वायदा में ₹1,962 या 1.66% की बढ़त के साथ ₹1,20,075 प्रति 10 ग्राम रिकॉर्ड किया गया। फरवरी 2026 का कॉन्ट्रैक्ट ₹2,047 या 1.71% बढ़कर ₹1,21,380 प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा। चांदी के दिसंबर वायदा में भी ₹2,233 या 1.53% की बढ़त हुई और यह ₹1,47,977 प्रति किलोग्राम पर पहुंचा। मार्च 2026 का कॉन्ट्रैक्ट ₹2,337 या 1.59% बढ़कर ₹1,49,605 प्रति किलोग्राम पर रिकॉर्ड किया गया।

LKP Securities के VP रिसर्च जतिन त्रिवेदी ने कहा, 'सोना तेजी से बढ़ा और ₹1,20,000 प्रति 10 ग्राम का स्तर पार किया। वैश्विक मांग और रुपये की कमजोरी ने घरेलू बाजार को मजबूत किया।'

Silver Outlook: 'गिरावट पर खरीदें चांदी', मोतीलाल ओसवाल की सलाह, ₹1.50 लाख तक जा सकता है भाव - silver outlook buy on dips says motilal oswal industrial demand investment inflows and supply

इस साल उफान पर सोना-चांदी

Abans Financial Services के CEO चिंतन मेहता (Chintan Mehta) ने बताया कि अमेरिकी शटडाउन के कारण महत्वपूर्ण आर्थिक डेटा रिलीज में देरी हुई है, जिससे लेबर मार्केट और अन्य संकेतकों को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।

Augmont की रिसर्च हेड रेनिशा चेनानी (Renisha Chainani) ने कहा कि इस साल सोना अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50% और चांदी 65% बढ़ चुकी है। उन्होंने बताया कि राजनीतिक, टैरिफ, भू-राजनीतिक, दर कटौती और अमेरिकी शटडाउन जैसी अनिश्चितताओं ने बुलियन की मांग बढ़ाई। चेनानी ने आगे कहा कि डॉलर की कमजोरी, केंद्रीय बैंकों की खरीदारी, गोल्ड-ईटीएफ में बढ़ती मांग और रिटेल निवेशकों की रुचि ने सोने की कीमतों को सीधे समर्थन दिया।

Motilal Oswal के एनालिस्ट मानव मोदी के अनुसार, इस हफ्ते निवेशक फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की बैठक की मिनट्स और फेड चेयर जेरोम पॉवेल के भाषण पर नजर रखेंगे।

Gold Price Today: नए शिखर पर सोना, ₹1.16 लाख तक पहुंचा भाव; जानिए गोल्ड में रिकॉर्ड तोड़ तेजी के 5 बड़े कारण - gold price today soars to record high 116850 rupees

आगे कैसे रहेगी सोने की चाल

VT Markets के ग्लोबल स्ट्रैटेजी लीड रॉस मैक्सवेल (Ross Maxwell) ने कहा, 'तकनीकी तौर पर सोना अभी ओवरबॉट (overbought) यानी थोड़े महंगा क्षेत्र में है। लेकिन, अगर शॉर्ट टर्म में कीमतों में कोई गिरावट आती है, तो वह ज्यादातर निवेशकों के मुनाफावसूली की वजह से होगी, न कि सोने के असली हालात में बदलाव की वजह से।

उन्होंने कहा कि $4,000 का लेवल मानसिक (psychological) सीमा के तौर पर काम कर सकता है। लेकिन, जब तक कोई बड़ा उलटफेर नहीं होता, लॉन्ग टर्म में सोने को लेकर रुझान पॉजिटिव है।

सोने की कीमतें क्यों बढ़ रही हैं?

मैक्सवेल ने बताया कि सोने की कीमतें इसलिए बढ़ रही हैं क्योंकि निवेशक सुरक्षित निवेश (safe-haven assets) को चुन रहे हैं, मुद्रास्फीति (inflation) में अनिश्चितता है और फेड की नीतियों की उम्मीदें हैं। साथ ही, केंद्रीय बैंकों की खरीदारी, बढ़ते ईटीएफ (Exchange-Traded Fund) निवेश और भू-राजनीतिक चिंता भी आग में घी का काम कर रही हैं।

मैक्सवेल ने कहा, 'फेड की हालिया ब्याज दर कटौती के बाद जेरोम पॉवेल (Jerome Powell) के सतर्क रुख ने डॉलर को मजबूत किया। लेकिन, सोने का लॉन्ग टर्म ट्रेंड अब भी सकारात्मक है। संभावित स्टैगफ्लेशन (stagflation), यानी धीमी आर्थिक वृद्धि के बावजूद लगातार मुद्रास्फीति भी कीमतें बढ़ा रही है। आगे ब्याज दर कटौती (rate cut) से और मदद मिलने की उम्मीद है।'

(PTI से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें : Gold-Silver outlook: सोने-चांदी का अभी और बढ़ेगा भाव, टाटा म्यूचुअल फंड ने बताया दोनों में निवेश का सही तरीका

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।