हफ्ते के पहले दिन गोल्ड (Gold) में नरमी देखने को मिली। कमोडिटी एक्सचेंज MCX में गोल्ड फ्यूचर्स (Gold Futures) 11:26 बजे 141 रुपये यानी 0.24 फीसदी गिरकर 58,642 रुपये प्रति 10 ग्राम था। डॉलर इंडेक्स में मजबूती का असर सोने की कीमतों पर पड़ा। 7 जुलाई यानी शुक्रवार को डॉलर इंडेक्स में कमजोरी आई थी, जिससे सोने में मजबूती देखने को मिली थी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस हफ्ते सोने की कीमतें सीमित दायरे में रहेंगी। आज सुबह में एमसीएक्स में गोल्ड कमजोर खुला। उसके बाद वह लाल निशान में बना रहा।
ग्लोबल कमोडिटी एक्सचेंज में गोल्ड फ्यूचर्स 10 जुलाई को 2.9 डॉलर यानी 0.15 फीसदी गिरकर 1,929.60 डॉलर प्रति औंस था। ब्रोकरेज फर्म IIFL Securities के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च) अनुज गुप्ता ने कहा कि सोने-चांदी की कीमतों में इस हफ्ते ज्यादा मूवमेंट की उम्मीद नहीं है। ऐसे में गोल्ड में गिरावट पर खरीदारी की स्ट्रेटेजी अपनानी चाहिए। कमोडिटी एक्सचेंज MCX बीते हफ्ते गोल्ड फ्यूचर्स में 1.03 फीसदी तेजी आई थी। यह 59,792 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सिल्वर फ्यूचर्स 3.27 फीसदी चढ़कर 71,333 रुपये प्रति किलो बंद हुआ था।
गोल्ड और सिल्वर के सपोर्ट और रेसिस्टेंस लेवल
गुप्ता ने कहा कि गोल्ड के लिए 58,400 रुपये पर सपोर्ट है। इसके बाद गोल्ड के लिए 57,800 रुपये पर सपोर्ट है। तेजी की स्थिति में गोल्ड के लिए पहला रेसिस्टेंस 59,300 रुपये पर है। इसके बाद इसके लिए 59,800 रुपये पर सपोर्ट है। हमारी सलाह गोल्ड में करीब 58,200-58,400 रुपये पर खरीदारी करने की है। इसके लिए 57,800 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। टारगेट प्राइस 59,300 रुपये होगा। सिल्वर के लिए 69,500 रुपये पर सपोर्ट है। रेसिस्टेंस पहले 72,500 रुपये और उसके बाद 74,000 रुपये पर है। यह जल्द 72,500 से 73,000 रुपये प्रति किलो के लेवल को छू सकता है।
दिवाली तक गोल्ड में आएगी शानदार तेजी
बीते हफ्ते 7 जुलाई को दिल्ली सर्राफा बाजार में गोल्ड में गिरावट आई थी। यह 110 रुपये गिरकर 59,240 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 6 जुलाई को यह 59,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 7 जुलाई को चांदी 600 रुपये गिरकर 71,500 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी और रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी के मुताबिक, गोल्ड की वर्तमान कीमतें निवेशकों के लिए खरीदारी का अच्छा मौका है, क्योंकि दीपावली तक गोल्ड में अच्छी तेजी आने की उम्मीद है। यह इस साल दिवाली तक 61,850-62,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।