Credit Cards

Hot Stocks : ग्रेनुअल्स इंडिया और Orient Electric के स्टॉक्स में शॉर्ट टर्म में हो सकती शानदार कमाई

Nifty बीते हफ्ते 19,300 से थोड़ा ऊपर बंद हुआ। इसमें 0.74 फीसदी की मामूली तेजी रही। वीकली चार्ट पर निफ्टी में मामूली बड़े अपर शैडो के साथ स्मॉल बुलिश कैंडल दिख रहा है। हालिया तेजी के बाद यह हायर लेवल का संकेत है। इसके बावजूद हमारा मानना है कि बुल रन जारी रह सकता है

अपडेटेड Jul 10, 2023 पर 9:38 AM
Story continues below Advertisement
निफ्टी के लिए अगला सपोर्ट 19,200 पर है। बीते हफ्ते इस लेवल पर एक बुलिश गैप दिखा था। 19,000-18,900 के करीब मार्केट के लिए स्ट्रॉन्ग फाउडेंशन दिखता है। मौजूदा स्थिति में रेसिस्टेंस लेवल बताना मुश्किल है।

Nifty बीते हफ्ते 19,300 से थोड़ा ऊपर बंद हुआ। इसमें 0.74 फीसदी की मामूली तेजी रही। वीकली चार्ट पर निफ्टी में मामूली बड़े अपर शैडो के साथ स्मॉल बुलिश कैंडल दिख रहा है। हालिया तेजी के बाद यह हायर लेवल का संकेत है। इसके बावजूद हमारा मानना है कि बुल रन जारी रह सकता है। यह बड़े अपवॉर्ड मूवमेंट की शुरुआत होगी। हालांकि, तेजी का मोमेंटम पिछले दो हफ्तों से कम रह सकता है। ओवरबॉट कंडिशंस को देखते हुए इस हफ्ते हमें कंसॉलिडेशन देखने को मिल सकता है। इस दौरान निफ्टी में गिरावट को खरीदारी के मौके के रूप में देखना चाहिए।

हायर लेवल्स पर प्रॉफिट बुक करने की सलाह है। जब तक इंडिकेटर्स ओवरबॉट टेरिटरी से बाहर नहीं निकल जाते सावधानी बरतना ठीक रहेगा। निफ्टी के लिए अगला सपोर्ट 19,200 पर है। बीते हफ्ते इस लेवल पर एक बुलिश गैप दिखा था। 19,000-18,900 के करीब मार्केट के लिए स्ट्रॉन्ग फाउडेंशन दिखता है। मौजूदा स्थिति में रेसिस्टेंस लेवल बताना मुश्किल है। हालांकि, 19,500-19,600 संभावित कंसॉलिडेशन के लिए नेक्स्ट रेसिस्टेंस नजर आता है।

यह भी पढ़ें : Multibagger Stock : राइट्स इश्यू के जरिए फंड जुटाएगी कंपनी, 52-वीक हाई पर पहुंचा शेयर


Angel One के हेड रिसर्च (टेक्निकल एंड डेरिवेटिव) समीत चव्हाण का मानना है कि अगले 2-3 हफ्तों में निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है:

Grnauels India

इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस (LTP) 311.90 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 328 रुपये है। इसमें 297 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 5 फीसदी कमाई का मौका दिख रहा है। पिछले दो महीनों में पूरे फार्मा सेक्टर में तेजी देखने को मिली है। इस दौरान कई पीटे हुए स्टॉक्स में मजबूती आई है। हालांकि, ग्रेनुअल्स ने अभी दम नहीं दिखाया है। यह फिलहाल पिछड़ता दिख रहा है। बीते शुक्रवार को हमने हालिया रेसिस्टेंस के एक निर्णायक ब्रेकआउट देखा है। इस दौरान वॉल्यूम भी बहुत ज्यादा रहा है। इससे तेजी के मोमेंटम को सपोर्ट मिल रहा है। ऐसा लगता है कि आगे इस स्टॉक में तेजी का ट्रेड बना रहेगा।

Orient Electric

इस शेयर को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 252.30 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 270 रुपये है। इसमें 242.4 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। शॉर्ट टर्म में इस शेयर में 7 फीसदी कमाई का मौका दिख रहा है। इस शेयर ने इस फाइनेंशियल ईयर में 220 रुपये के लो जोन से अच्छी तेजी दिखाई है। यह करीब 15 फीसदी चढ़ा है। हाल में इस शेयर में स्ट्रॉन्ग प्राइस-वॉल्यूम ट्रैक्शन दिखा है। इसके बाद कंसॉलिडेशन ब्रेकआउट हुआ है। वीकली चार्ट पर हम '1-2-3' पैटर्न को कनफर्म होता देख रहे हैं। इससे रैली के अगले चरण की शुरुआत होगी। प्राइमरी टेक्निकल इंडिकेटर्स भी वर्तमान मोमेंटम के मुताबिक दिख रहे हैं। ऐसे में इस शेयर को 270 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदा जा सकता है।

(डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।