Credit Cards

सोने चांदी के भाव आज : गोल्ड फ्यूचर्स में तेजी, विदेश में भी सोने की चमक बढ़ी

Aaj ka sone ka bhav : कमोडिटी एक्सचेंज MCX में गोल्ड का भाव (गोल्ड फ्यूचर्स) 12:11 बजे 120 रुपये यानी 0.2 फीसदी की मजबूती के साथ 59,255 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 17 जुलाई को भाव (गोल्ड फ्यूचर्स) 59,135 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ था। उधर, वैश्विक बाजार में भी 18 जुलाई को तेजी देखने को मिली

अपडेटेड Jul 18, 2023 पर 12:42 PM
Story continues below Advertisement
Aaj ka sone ka bhav : 18 जुलाई को विदेश में गोल्ड फ्यूचर्स 4.6 डॉलर की तेजी के साथ 1,961.10 डॉलर प्रति औंस था। सिल्वर फ्यूचर्स 0.27 फीसदी चढ़कर 25.085 प्रति औंस था।

गोल्ड में 18 जुलाई को तेजी दिखी। कमोडिटी एक्सचेंज MCX में गोल्ड का भाव (गोल्ड फ्यूचर्स) 12:11 बजे 120 रुपये यानी 0.2 फीसदी की मजबूती के साथ 59,255 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 17 जुलाई को भाव (गोल्ड फ्यूचर्स) 59,135 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ था। उधर, वैश्विक बाजार में भी 18 जुलाई को तेजी देखने को मिली। अच्छी मांग के चलते गोल्ड के भाव 1,950 डॉलर प्रति औंस के ऊपर बने हुए हैं। अमेरिका में इनफ्लेशन में नरमी के संकेतों से भी गोल्ड की कीमतों को सपोर्ट मिला है। 18 जुलाई को विदेश में गोल्ड फ्यूचर्स 4.6 डॉलर की तेजी के साथ 1,961.10 डॉलर प्रति औंस था। सिल्वर फ्यूचर्स 0.27 फीसदी चढ़कर 25.085 प्रति औंस था।

गिरावट पर खरीदारी की सलाह

गोल्ड की कीमतों में 17 जुलाई को नरमी देखने को मिली थी। इसकी वजह हायर लेवल पर प्रॉफिट बुकिंग थी। IIFL के कमोडिटी एनालिस्ट अनुज गुप्ता ने गोल्ड में गिरावट पर खरीदारी की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि सोने के लिए पहले 58,900 रुपये पर सपोर्ट है। इस लेवल के टूटने के बाद 58,650 रुपये पर सपोर्ट मिलेगा। 18 जुलाई को गिरावट आने पर 58,800-58,900 रुपये के लेवल पर सोने में खरीदारी की जा सकती है। इसमें 58,650 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। टारगेट 59,400-59,500 रुपये प्रति 10 ग्राम होगा।


यह भी पढ़ें : गेमिंग इंडस्ट्री की उम्मीद जगी, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा-28% GST के फैसले पर पुनर्विचार के लिए काउंसिल से कहेंगे

फेडरल रिजर्व की पॉलिसी पर नजरें

एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस महीने के आखिर में अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की मॉनेटरी पॉलिसी आने वाली है। इससे इंटरेस्ट रेट को लेकर फेडरल रिजर्व की सोच का पता चलेगा। अगर फेडरल रिजर्व मॉनेटरी पॉलिसी में बदलाव करता है या इंटरेस्ट रेट वृद्धि पर ब्रेक लगाता है तो इसका गोल्ड पर सीधा असर पड़ेगा। इस बीच, डॉलर इंडेक्स में आई गिरावट से सोने को सपोर्ट मिला है।

मुंबई में कीमतें

मुंबई में 18 जुलाई को 24 कैरेट 999 गोल्ड बार की कीमत 59,410 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही थी। 22 कैरेट की कीमत 57,400 रुपये चल रही थी। 18 कैरेट ज्वैलरी गोल्ड का भाव 47,520 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था। ये कीमतें श्री मुंबा देवी दागिना बाजार एसोसिएशन से ली गई हैं। इनमें 3 फीसदी जीएसटी शामिल नहीं है। बेंगलुरु में 24 कैरेट 999 गोल्ड का भाव 59,500 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 22 कैरेट गोल्ड का भाव 57,450 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था।

दिल्ली सर्राफा बाजार के भाव

17 जुलाई को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने में गिरावट आई। इसकी कीमत 50 रुपये गिरकर 59,950 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। चांदी की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं दिखा। यह 76,400 रुपये प्रति किलोग्रा रही।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।