Credit Cards

सोने चांदी के भाव आज : MCX पर गोल्ड फ्यूचर्स चढ़ा, विदेशी बाजार में सोना 9 हफ्ते की ऊंचाई पर

Aaj ka sone ka bhav : कमोडिटी एक्सचेंज MCX में सोने का भाव (गोल्ड फ्यूचर्स) दोपहर 2:17 बजे 120 रुपये यानी 0.20 फीसदी की मजबूती के साथ 59,910 रुपये प्रति 10 ग्राम था। यह 19 जुलाई को 59,790 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। विदेशी बाजार में भी गोल्ड में तेजी दिखी। 20 जुलाई को यह 9 हफ्तों के सबसे ऊंचे लेवल पर पहुंच गया

अपडेटेड Jul 20, 2023 पर 2:49 PM
Story continues below Advertisement
Aaj ka sone ka bhav : विदेशी बाजार में स्पॉट गोल्ड 0.1 फीसदी बढ़कर 1,978.89 डॉलर प्रति औंस था। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स भी 0.1 फीसदी की मजबूती के साथ 1,981.80 डॉलर प्रति औंस था।

गोल्ड (Gold) में 20 जुलाई को तेजी दिखी। कमोडिटी एक्सचेंज MCX में सोने का भाव (गोल्ड फ्यूचर्स) दोपहर 2:17 बजे 120 रुपये यानी 0.20 फीसदी की मजबूती के साथ 59,910 रुपये प्रति 10 ग्राम था। यह 19 जुलाई को 59,790 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। विदेशी बाजार में भी गोल्ड में तेजी दिखी। 20 जुलाई को यह 9 हफ्तों के सबसे ऊंचे लेवल पर पहुंच गया। डॉलर में कमजोरी से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला है। विदेशी बाजार में स्पॉट गोल्ड 0.1 फीसदी बढ़कर 1,978.89 डॉलर प्रति औंस था। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स भी 0.1 फीसदी की मजबूती के साथ 1,981.80 डॉलर प्रति औंस था।

इस साल गोल्ड ने दिया 8.75 फीसदी रिटर्न

ब्रोकरेज फर्म IIFL के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च) अनुज गुप्ता ने बताया कि इस महीने एमसीएक्स में गोल्ड के भाव (Gold Futures) में 2.76 फीसदी तेजी आई है। 2023 में सोना 8.75 फीसदी यानी 4,810 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ा है। चांदी के भाव (सिल्वर फ्यूचर्स) में इस महीने करीब 8.75 फीसदी का उछाल आया है। इस साल चांदी का भाव 10.14 फीसदी चढ़ चुका है।


यह भी पढ़ें : Jio Financial Services के इनवेस्टर्स को प्राइस डिस्कवरी के बाद 100 फीसदी कैपिटल गेंस, जानिए कैसे

गिरावट पर खरीदारी की सलाह

गुप्ता ने सोने में गिरावट पर खरीदारी करने सलाह दी है। उन्होंने कहा कि गोल्ड के लिए 59,400 रुपये पर सपोर्ट है। इस लेवल के टूटने के बाद 59,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर सपोर्ट है। रेसिस्टेंस 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। इस लेवल को अगर गोल्ड पार कर लेता है तो अगला रेसिस्टेंस 60,400 रुपये पर मिलेगा। उन्होंने कहा कि गिरावट आने पर सोने में 59,400-59,500 के लेवल पर खरीदारी की जा सकती है। इस ट्रेड के लिए 59,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्टॉपलॉस लगाना होगा।

10 जून के बाद सोने के भाव सबसे ऊंचे लेवल पर

इस बीच, घरेलू सर्राफा बाजार में 19 जुलाई को सोने में अच्छी तेजी आई। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 650 रुपये उछलकर 60,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। ग्लोबल मार्केट में गोल्ड में तेजी का असर इसकी घरेलू कीमतों पर देखने को मिला। 18 जुलाई को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 60,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी में भी शानदार तेजी देखने को मिली। यह 600 रुपये के उछाल के साथ 77,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। घरेलू बाजार में सोने का भाव 10 जून के बाद सबसे ऊंचे लेवल पर पहुंच गया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।