Credit Cards

Gold Price: नए रिकॉर्ड हाई पर गोल्ड, जल्द 10 ग्राम सोने का भाव होगा 60,000 रुपये के पार!

Gold Silver Price Today 24th January 2023: ज्वैलरी बाजार में आज सोने का भाव नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। सोने का भाव आज 57,300 रुपये ऊपर कारोबार कर रहा है। 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट कल सोमवार को 57,044 रुपये पर बंद हुआ था। आज इसमें 318 रुपये की तेजी आई और दाम 57,362 रुपये पर पहुंच गया

अपडेटेड Jan 24, 2023 पर 12:55 PM
Story continues below Advertisement
Gold Rate: सोने का भाव 57,300 रुपये के नए पीक पर पहुंच गया है।

Gold Silver Price Today 24th January 2023: ज्वैलरी बाजार में आज सोने का भाव नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। सोने का भाव आज 57,300 रुपये ऊपर कारोबार कर रहा है। 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट कल सोमवार को  57,044 रुपये पर बंद हुआ था। आज इसमें 318 रुपये की तेजी आई और दाम 57,362 रुपये पर पहुंच गया। चांदी के भाव में गिरावट आई लेकिन दाम अभी 68,000 रुपये के ऊपर बने हुए हैं। अगर आपके घर में जल्द शादी होने वाली है और आप भी गोल्ड ज्वैलरी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज का रेट जरूर जान लें।

57,300 रुपये के ऊपर गोल्ड

गोल्ड 57,300 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। बीते शुक्रवार को भाव 57,000 रुपये के ऊपर चला गया थआ। कल सोमवार को रेट में थोड़ा करेक्शन आया था लेकिन आज फिर गोल्ड में बढ़त नजर आ रही है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है उसमें 392 रुपये की तेजी आई और आज ये 52,544 रुपये पर कारोबार कर रहा है।


IBJA पर आज 24 जनवरी की सुबह सोने-चांदी का रेट

IBJA की वेबसाइट पर दिये सोने और चांदी के रेट नीचे टेबल में दिये गए हैं। टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और Silver के आज के रेट की तुलना कल सोमवार को बंद भाव से की गई है। चांदी के भाव में 267 रुपये की गिरावट आई। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव..

ये रहा ज्वैलरी मार्केट में सोने का भाव

मेटल 24 जनवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) 23 जनवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 57362 57044 318
Gold 995 (23 कैरेट) 57132 56816 316
Gold 916 (22 कैरेट) 52544 52252 292
Gold 750 (18 कैरेट) 43022 42783 239
Gold 585 ( 14 कैरेट) 33557 33371 186
Silver 999 68006 Rs/Kg 68273 Rs/Kg -267 Rs/Kg

नये पीक पर गोल्ड का भाव

गोल्ड 57,300 रुपये के ऊपर नए पीक पर है। अगर एक्सपर्ट की माने तो सोने का भाव इस साल 64,000 रुपये के भाव को पार कर सकता है। अभी सोने के मौजूदा ट्रेंड को देखें तो गोल्ड जल्द इस लेवल पर पहुंच सकता है। अगर केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया की माने तो इस साल सोने के भाव में तेजी रह सकती है। सेंट्रल बैंक के गोल्ड खरीदने का पॉजिटिव असर गोल्ड पर नजर आएगा। अजय केडिया ने कहा कि 2023 में सोना 64,000 रुपए के स्तर तक पहुंच सकता है।

Stock Market Today Live: सेंसेक्स 200 अंक उछला, निफ्टी 18,100 के आसपास खुला, फोकस में RIL, ICICI Bank, Yes Bank

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।