Credit Cards

Gold Silver Price: क्या इस हफ्ते 56,600 के पीक को पार कर जाएगा गोल्ड? आज सोने ने लगाई लंबी छलांग

Gold Silver Price Today 3rd January 2023: गोल्ड में जिस तरीके से तेजी नजर आ रही है उसे देखकर लगता है कि सोने के दाम इस हफ्ते नए पीक पर पहुंच सकते हैं। सोने ने आज लंबी छलांग लगाई और ये 10 ग्राम सोने का भाव 56,000 रुपये के करीब आ गया है। नए साल में गोल्ड ने निवेशकों को तोहफा दिया है

अपडेटेड Jan 03, 2023 पर 1:27 PM
Story continues below Advertisement
आज सोने का भाव 56,000 रुपये के करीब आ गया है।

Gold Silver Price Today 3rd January  2023: गोल्ड में जिस तरीके से तेजी नजर आ रही है उसे देखकर लगता है कि सोने के दाम इस हफ्ते नए पीक पर पहुंच सकते हैं। सोने ने आज लंबी छलांग लगाई और ये 10 ग्राम सोने का भाव 56,000 रुपये के करीब आ गया है। नए साल में गोल्ड ने निवेशकों को तोहफा दिया है क्योंकि निवेशकों के निवेश की वैल्यू बढ़ गई है। वहीं, गोल्ड ज्वैलरी खरीदने वालों को झटका जरूर लगने वाला है।

आज 56,000 के करीब आ गया है सोने का भाव

सोने का दाम 56000 रुपये के करीब आ गया है। ज्वैलरी बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 55,702 रुपये पर आ गया। आज इसमें 539 रुपये की तेजी आई। वहीं, एक किलोग्राम चांदी का भाव 1,310 रुपये बढ़कर 69,659 रुपये पर आ गया। अगर आपके घर में जल्द शादी होने वाली है और आप भी  गोल्ड ज्वैलरी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज का बुलियन मार्केट का रेट जरूर जान लें।


गोल्ड में रही तेजी

कल सोमवार को 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट 55163 रुपये पर बंद हुआ और आज गोल्ड 55,702 रुपये के दाम पर आ गया है। गोल्ड का अब तक का पीक 56,600 रुपये रहा है और ये अभी अपने पीक से करीब 900 रुपये पीछे चल रहा है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है वह 494 रुपये महंगा होकर 51,023 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।

IBJA पर आज 3 जनवरी को सोने-चांदी का रेट

IBJA की वेबसाइट पर दिये सोने और चांदी के रेट नीचे टेबल में दिये गए हैं। टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और Silver के आज के रेट की तुलना कल सोमवार के बंद भाव से की गई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव..

मेटल 3 जनवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) 2 जनवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 55702 55163 539
Gold 995 (23 कैरेट) 55479 54942 507
Gold 916 (22 कैरेट) 51023 50529 494
Gold 750 (18 कैरेट) 41777 41372 405
Gold 585 ( 14 कैरेट) 32586 32270 316
Silver 999 69659 Rs/Kg 68349 Rs/Kg  1,310 Rs/Kg

गोल्ड में तेजी आने के कारण

गोल्ड में तेजी का ट्रेंड जारी रह सकता है। डॉलर में कमजोरी से सपोर्ट मिलने के बाद सोने में मजबूती रही, लेकिन कीमतें एक सीमित रेंज में बनी हुई हैं। दरअसल मार्केट पार्टिसिपैंट्स आगे की दिशा के लिए इकोनॉमिक डेटा का इंतजार कर रहे हैं। यदि महंगाई नीचे आती है, तो डॉलर और कमजोर होगा और सोने में मजबूती देखने को मिलेगी।

Jet Airways Revival Plan: जेट एयरवेज की उड़ान में फिर रुकावट, संजीव कुमार के सीईओ होने पर आपत्ति, समझें पूरा मामला

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।