Gold Rate Today: देश के ज्यादातर शहरों में सोने का भाव 74,000 रुपये के पार कारोबार कर रहा है। चेन्नई में गोल्ड का का रेट 75,110 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं, दिल्ली में 10 ग्राम सोने का भाव 74,390 रुपये है। चांदी का रेट 86,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर है।