Credit Cards

Gold vs Silver: सोने से ज्यादा चांदी में दम, ₹1.40 लाख तक जा सकता है भाव; जानिए क्यों बढ़ रही प्राइस

Gold vs Silver: Nirmal Bang के एक्सपर्ट कुणाल शाह का मानना है कि 2025 में सोने से ज्यादा चांदी दम दिखा सकती है। उनका अनुमान है कि चांदी ₹1.40 लाख प्रति किलो तक जा सकती है। वहीं, ₹1.09 लाख प्रति 10 ग्राम के आसपास रह सकता है। जानिए पूरी डिटेल।

अपडेटेड Sep 01, 2025 पर 6:38 PM
Story continues below Advertisement
एक्सपर्ट के मुताबिक, साल 2025 में गोल्ड से ज्यादा चमक सिल्वर में देखने को मिल सकती है।

Gold vs Silver: एक वक्त था, जब माना जाता था कि चांदी से ज्यादा सोने के दाम बढ़ेंगे। लेकिन, अब वक्त बदल गया है। एक्सपर्ट का मानना है कि साल 2025 में गोल्ड से ज्यादा चमक सिल्वर में देखने को मिल सकती है। दरअसल, चांदी की सप्लाई काफी तंग है। वहीं, इसकी इंडस्ट्रियल और ज्वेलरी के लिए डिमांड लगातार बढ़ रही है। इसी चलते एक्सपर्ट चांदी पर काफी बुलिश हैं।

लॉन्ग टर्म के लिए तैयार चांदी

Nirmal Bang में कमोडिटीज और करेंसी रिसर्च के हेड कुणाल शाह का मानना है कि साल 2025 में चांदी की कीमतें और बढ़ सकती हैं। इसे सप्लाई की कमी और बढ़ती मांग से सपोर्ट मिल रहा है।


शाह ने कहा, 'अगर चांदी की कीमत गिरती भी है, तो ₹5,000 से 10,000 की गिरावट में ज्यादा समय नहीं लगता। लेकिन, चांदी को निवेशक लंबे समय तक होल्ड कर सकते हैं। इसे ₹1,23,000 से 1,24,000 प्रति किलोग्राम पर खरीद सकते हैं। कीमतें बढ़ने वाली हैं।'

क्रिटिकल मिनरल्स की लिस्ट में चांदी

चांदी की अहमियत लगातार बढ़ रहा है। कुणाल शाह का कहना है कि हाल ही में कई देशों ने चांदी को अपने रिजर्व में शामिल किया है।अमेरिका ने इसे क्रिटिकल मिनरल्स की सूची में रखा है। इससे कीमतें ऊपर जाने की संभावना और मजबूत हुई है।

शाह का अनुमान है कि दिसंबर तक चांदी ₹1,35,000 से ₹1,40,000 प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है।

1 सितंबर से शुरू होगी चांदी की हॉलमार्किंग, क्या चांदी और होगी महंगी? - hallmarking of silver from 1 september if silver price will go up check government new rules | Moneycontrol Hindi

चांदी की कीमतों में उछाल की वजह

  • इंडस्ट्रियल डिमांड: इलेक्ट्रिक व्हीकल, सोलर पैनल और इलेक्ट्रॉनिक्स में चांदी की खपत लगातार बढ़ रही है।
  • सोलर एनर्जी बूम: ग्रीन एनर्जी ट्रांजिशन के चलते सोलर पैनल्स में चांदी की मांग रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है।
  • कम सप्लाई: दुनिया की कई बड़ी माइनिंग कंपनियों में प्रोडक्शन घटा है, जिससे सप्लाई की कमी बनी हुई है।
  • सुरक्षित निवेश: सोने की तरह चांदी को भी निवेशक महंगाई और भू-राजनीतिक तनाव से बचाव के लिए खरीद रहे हैं।
  • बड़े फंड की दिलचस्पी: कमोडिटी मार्केट में बड़े फंड और ट्रेडर्स चांदी पर दांव लगा रहे हैं, जिससे कीमतों में तेजी आई है।

 गोल्ड को वसीयत कैसे शामिल करें भारतीय उत्तराधिकार कानून के तहत सोना किसी भी अन्य मूवेबल प्रॉपर्टी के समान है। इसे वसीयत में शामिल करने के लिए दस्तावेज पर हस्ताक्षर, तारीख और दो गवाह जरूरी हैं। डिजिटल गोल्ड, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड या गोल्ड फंड के लिए अकाउंट या फोलियो नंबर लिखना समझदारी है। फिजिकल गोल्ड के लिए नोटरीकृत इन्वेंट्री और स्टोरेज लोकेशन का जिक्र एक्सेक्यूटर के काम को आसान बना देता है।

सोने का कैसा रहेगा हाल

शाह ने कहा कि अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव सोने की कीमतों को ऊपर धकेल सकते हैं। उन्होंने कहा, 'सोना $3,650 से 3,700 प्रति औंस की ओर बढ़ रहा है।' उन्होंने पहले के $3,550 के अनुमान को बढ़ाया।

भारत में उनका अनुमान है कि सोना ₹1,08,000 से 1,09,000 प्रति 10 ग्राम के आसपास ट्रेड करेगा। कुणाल का कहना है कि अगर उन्होंने सोने और चांदी में ₹100 निवेश करना हो, तो वह ₹70 चांदी में और ₹30 सोने में लगाएंगे।

यह भी पढ़ें : ITR Refund: अभी तक नहीं मिला इनकम टैक्स रिफंड? देरी के लिए ये 5 कारण हो सकते हैं जिम्मेदार

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।