साल का सबसे बड़ा मौका! इन कारों पर मिल रहा है ₹2 लाख तक का डिस्काउंट, जानें पूरी डिटेल
Car Discounts: फेडरेशन ऑफ ऑटो डीलर्स एसोसिएशन यानी FADA का कहना है कि डीलर्स के पास 75-80 दिनों का इन्वेंट्री स्टॉक पड़ा हुआ है, जिसकी वैल्यू लगभग 75,000 करोड़ रुपये है। यही वजह है कि कंपनियां अब नए-नए ऑफर्स लेकर आ रही हैं ताकि इस स्टॉक को जल्द से जल्द क्लियर किया जा सके
Car Discounts: नवंबर के पहले 20 दिनों में सिर्फ 1,75,660 गाड़ियां की ही रिटेल बिक्री हुई है
Car Discounts: त्यौहार खत्म हो चुके हैं, लेकिन कार कंपनियों के ऑफर्स नहीं। ऐसे में अगर आप अपनी नई कार खरीदने का सपना देख रहे हैं, तो यह आपके लिए सही समय हो सकता है। कार कंपनियां साल के अंत तक अपने पुराने स्टॉक को क्लियर करने के लिए भारी डिस्काउंट्स और ऑफर्स दे रही हैं। इंडस्ट्री के आंकड़ों की मानें तो इस नवंबर महीने में करीब 3,25,000 से 3,30,000 पैसेंजर कारें डीलर्स के पास भेजी गई हैं। हालांकि वाहन प्लेटफॉर्म पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर के पहले 20 दिनों में सिर्फ 1,75,660 गाड़ियां की ही रिटेल बिक्री हुई है। यानी की डीलर्स के पास अभी भी भारी स्टॉक डीलर्स के पास बचा हुआ है।
फेडरेशन ऑफ ऑटो डीलर्स एसोसिएशन यानी FADA का कहना है कि डीलर्स के पास 75-80 दिनों का इन्वेंट्री स्टॉक पड़ा हुआ है, जिसकी वैल्यू लगभग 75,000 करोड़ रुपये है। यही वजह है कि कंपनियां अब नए-नए ऑफर्स लेकर आ रही हैं ताकि इस स्टॉक को जल्द से जल्द क्लियर किया जा सके।
डिस्काउंट के पीछे के कारण
S&P ग्लोबल मोबिलिटी के पुनीत गुप्ता ने कहा, "पुराने स्टॉक को खत्म करने के लिए साल के अंत में छूट देना एक आम रणनीति है। हालांकि इस बार डीलर्स के पास काफी अधिक, लगभग 65-70 दिनों का स्टॉक बचा हुआ है। इसकी वजह से कार कंपनियों ने आक्रामक रूप से डिस्काउंट्स देना और कीमतों में कटौती करने का फैसला लिया है। ये समय आपके लिए नई कार खरीदने का शानदार मौका हो सकता है।"
आइए अब जानते हैं कि कौन-कौन से ब्रांड्स पर क्या ऑफर्स मिल रहे हैं-
मारुति सुजुकी
मारुति के एरीना शोरूम्स में ऑल्टो K10, वैगनआर (WagonR), सीलेरियो (Celerio) और एसप्रेसो (S-Presso) पर 20,000 से 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं Swift पर 25,000 से 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर है। साथ ही 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 2,100 से 2,300 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है।
मारुति अपने नेक्सा शोरूम्स में इग्निस (Ignis) पर 40,000-50,000 रुपये, बलेनो (Baleno) पर 35,000-45,000 रुपये, फ्रॉन्क्स (Fronx) पर 30,000-35,000 रुपये, सियाज (Ciaz) पर 20,000 रुपये, XL6 पर 20,000 रुपये, ग्रैंड विटारा पर 25,000-50,000 रुपये पर छूट दे रही है। Jimny SUV पर तो 1.95 लाख रुपये तक का डिस्काउंट है। इसके अलावा इन मॉडल्स पर 10,000-15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 2,100 रुपये ग्रामीण और 3,100 रुपये कॉरपोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
हुंडई मोटर्स
हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी Grand i10 Nio पर 35,000-45,000 रुपये, Aura पर 20,000 रुपये, i20 पर 20,000-45,000 रुपये, Exte (चुनिंदा वेरिएंट) पर 20,000-30,000 रुपये, वेन्यू पर 45,000-50,000 रुपये और वर्ना पर 70,000 रुपये तक की छूट देनेरही है। इसके अलावा टक्सन पर 50,000 रुपये और Ioniq 5 e-SUV पर 2 लाख रुपये तक का बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है।
टाटा मोटर्स
कंपनी अल्ट्रोज और पंच (ICE वर्जन) पर 25,000 रुपये और 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसकी टियागो हैचबैक, टिगोर सेडान और नेक्सन SUV अब ICE वर्जन के लिए क्रमशः 4.99 लाख रुपये, 5.99 लाख रुपये और 7.99 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रिक मॉडल्स पर भी खास ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
महिंद्रा एंड महिंद्रा
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) अपनी कुछ मॉडलों के चुनिंदा वेरिएंट डिस्काउंट दे रही है। बोलेरो नियो पर 70,000 रुपये, स्कॉर्पियो N पर 50,000 रुपये, थार 4x4 पर 1.25 लाख रुपये तक का डिस्काउंट है। इसकी XUV4OO इलेक्ट्रिक पर तो 3 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट है।
इसके अलावा, Honda Cars, Jeep India, Skoda Auto और Volkswagen जैसी कंपनियां भी अपने मॉडल्स पर भारी छूट दे रही हैं। FADA के अनुसार, शादियों का सीजन और ये प्रमोशनल ऑफर्स कार बाजार में रौनक बनाए रखेंगे। हालांकि, ग्राहक यह भी सोच रहे हैं कि अगर वो इंतजार करेंगे, तो साल के अंत तक और भी बेहतर ऑफर्स मिल सकते हैं।