लोकप्रिय UPI पेमेंट ऐप Google Pay ने Axis Bank के साथ मिलकर RuPay नेटवर्क पर एक नया को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। इस कार्ड को सीधे यूजर्स के UPI अकाउंट से जोड़ा जा सकता है। इससे मर्चेंट पेमेंट UPI के जरिए क्रेडिट पर करना संभव होगा।
लोकप्रिय UPI पेमेंट ऐप Google Pay ने Axis Bank के साथ मिलकर RuPay नेटवर्क पर एक नया को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। इस कार्ड को सीधे यूजर्स के UPI अकाउंट से जोड़ा जा सकता है। इससे मर्चेंट पेमेंट UPI के जरिए क्रेडिट पर करना संभव होगा।
तुरंत मिलने वाला है कैशबैक
इस क्रेडिट कार्ड की सबसे खास बात यह है कि इसमें हर ट्रांजैक्शन पर कैशबैक या रिवॉर्ड तुरंत मिलते हैं। आमतौर पर क्रेडिट कार्ड्स में रिवॉर्ड्स महीने के अंत या बिलिंग साइकिल पूरी होने पर मिलते हैं। Google के सीनियर डायरेक्टर और प्रोडक्ट मैनेजर शरत बुलुसु के मुताबिक, यूजर एक पेमेंट पर कमाया गया रिवॉर्ड अगली ही पेमेंट में इस्तेमाल कर सकता है।
RuPay-UPI मॉडल क्यों बन रहा पॉपुलर
RuPay और UPI दोनों को ही नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) चलाता है। RuPay-UPI मॉडल इसलिए तेजी से लोकप्रिय हो रहा है क्योंकि इसमें UPI की आसान पहुंच और क्रेडिट कार्ड की लिमिट व रिवॉर्ड्स दोनों का फायदा मिलता है।
Mastercard और Visa कार्ड्स को फिलहाल UPI से लिंक नहीं किया जा सकता। इससे RuPay को इस सेगमेंट में बढ़त मिलती है।
बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच Google Pay की एंट्री
UPI से जुड़े को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स में पहले से कड़ी प्रतिस्पर्धा है। PhonePe ने जून में HDFC Bank के साथ RuPay क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया था। बाद में SBI Cards के साथ Visa और RuPay दोनों नेटवर्क पर कार्ड पेश किए।
Paytm ने 2019 में Citi Bank और 2021 में HDFC Bank के साथ अपने को-ब्रांडेड कार्ड लॉन्च किए थे। इसमें बाद में SBI को भी जोड़ा। Cred और super.money जैसे ऐप्स भी UPI से जुड़े क्रेडिट कार्ड ऑफर कर रहे हैं।
Google Pay की रणनीति क्या है
शरत बुलुसु का कहना है कि Google Pay का मकसद सबसे पहले बाजार में उतरना नहीं है। कंपनी चाहती है कि प्रोडक्ट यूजर्स के लिए आसान और मजबूत हो। उ
न्होंने कहा कि भारत में सिर्फ हर पांच में से एक व्यक्ति को ही क्रेडिट की सुविधा मिल पाती है। अगर इस गैप को भरा जाए, तो क्रेडिट मार्केट में बड़ी संभावनाएं हैं।
EMI और रीपेमेंट में मिलेगा ज्यादा लचीलापन
Google Pay के इस क्रेडिट कार्ड में रीपेमेंट को लेकर भी खास सुविधा दी गई है। यूजर्स अपने मंथली बिल को 6 या 9 महीने की EMI में चुका सकते हैं।
कंपनी का कहना है कि रीपेमेंट में लचीलापन और सादगी यूजर्स के लिए बेहद जरूरी है और इसी जरूरत को ध्यान में रखकर यह फीचर तैयार किया गया है।
कैशबैक और रिवॉर्ड्स का स्ट्रक्चर
आमतौर पर पेमेंट ऐप्स अपने प्लेटफॉर्म पर किए गए ट्रांजैक्शन पर 5 से 10 प्रतिशत तक का कैशबैक देते हैं। पार्टनर ऐप्स और वेबसाइट्स पर यह 3 से 5 प्रतिशत रहता है।
वहीं, अन्य सभी पेमेंट्स, जिनमें UPI के जरिए स्कैन एंड पे भी शामिल है, उन पर करीब 1 से 1.5 प्रतिशत का कैशबैक मिलता है।
पहले से मौजूद Ace क्रेडिट कार्ड
Google Pay का Axis Bank के साथ Ace क्रेडिट कार्ड पहले से मौजूद है, जो Visa नेटवर्क पर चलता है। हालांकि RBI की गाइडलाइंस के मुताबिक इसे पूरी तरह को-ब्रांडेड कार्ड की कैटेगरी में नहीं रखा जाता।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।