इन 5 सरकारी सेविंग्स स्कीम्स पर FD से तगड़ा रिटर्न, फ्यूचर सेविंग्स के साथ-साथ पैसा भी सेफ

एक अच्छा बैंक बैलेंस और फ्यूचर सेविंग्स कौन नहीं चाहता। अच्छा बचत अमाउंट जमा करने के लिए अच्छे रिटर्न वाली स्कीम्स को चुनना भी जरूरी है। FD, सुरक्षित जमा का एक अच्छा जरिया हैं लेकिन इन पर रिटर्न अब बहुत आकर्षक नहीं रहा है

अपडेटेड Jun 21, 2025 पर 4:54 PM
Story continues below Advertisement
FD के जैसे ही दूसरे सुरक्षित निवेश विकल्पों में स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स को ट्राय कर सकते हैं।

भविष्य के लिए रुपये-पैसे जमा करने की बात आती है तो आज भी कई लोग फिक्स्ड डिपॉजिट (FDs) को सबसे पहले चुनते हैं। FD, सुरक्षित जमा का एक अच्छा जरिया हैं लेकिन इन पर रिटर्न अब बहुत आकर्षक नहीं रहा है। सरकारी बैंकों में FD पर रिटर्न 3-7 प्रतिशत सालाना के दायरे में है। FD के जैसे ही दूसरे सुरक्षित निवेश विकल्पों में स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स को ट्राय कर सकते हैं। इन सरकारी स्कीम्स में पैसे लगाना रिस्की भी नहीं है और रिटर्न भी अच्छा है। लेकिन याद रहे कि स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर ब्याज दर हर 3 महीने पर सरकार की ओर से रिवाइज होती है। आइए जानते हैं FD से ज्यादा रिटर्न वाली 5 सरकारी सेविंंग्स स्कीम्स और उनकी ब्याज दर...

PPF

PPF यानि पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट को किसी भी बैंक या डाकघर में खुलवाया जा सकता है। इसे कोई भी भारतीय नागरिक खोल सकता है। नाबालिग बच्चे या मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति के लिए भी खुलवा सकते हैं। अकाउंट को मिनिमम 500 रुपये से शुरू कर सकते हैं और एक वित्त वर्ष में जमा के लिए मिनिमम अमाउंट 500 रुपये और मैक्सिमम अमाउंट 1.5 लाख रुपये है। वर्तमान में PPF पर ब्याज दर 7.1% सालाना है। PPF का मैच्योरिटी पीरियड 15 साल है। उसके बाद इसे चाहें तो 5-5 साल के ब्लॉक में आगे बढ़ा भी सकते हैं।


पोस्‍ट ऑफिस मंथली इनकम स्‍कीम अकाउंट (MIS)

5 साल मैच्‍योरिटी पीरियड वाली MIS में मिनिमम 1000 रुपये से खाता खोला जा सकता है। सिंगल और जॉइंट दोनों तरह का अकाउंट खोला जा सकता है। जमा के लिए मैक्सिमम लिमिट सिंगल अकाउंट के मामले में 4.5 लाख और जॉइंट अकाउंट के मामले में 9 लाख रुपये है। ब्याज दर वर्तमान में 7​.4​% सालाना है। ब्याज का भुगतान हर महीने होता है और यही मंथली इनकम होती है।

सुकन्‍या समृद्धि स्‍कीम (SSY)

डाकघर या बैंक में SSY अकाउंट को मिनिमम 250 रुपये से शुरू कर सकते हैं। लेकिन यह खाता बच्चियों के लिए है। माता-पिता 10 साल तक की उम्र की बच्ची के नाम पर खाता खोल सकते हैं। एक बच्ची के नाम पर एक ही खाता खुलेगा। जुड़वां बच्चियों के मामले में यह तीन बच्चियों तक के लिए खुलवाया जा सकता है। इस अकाउंट में एक वित्त वर्ष में मिनिमम जमा 250 रुपये और मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये है। सुकन्या समृद्धि स्कीम में अधिकतम 15 साल तक निवेश कर सकते हैं। वर्तमान में ब्याज दर 8.2​​​% सालाना है।

बच्ची का अकाउंट केवल भारत के स्थानीय निवासी ही खुलवा सकते हैं। ऐसा व्यक्ति जो भारत का निवासी तो है लेकिन किसी और देश में रहता है, वह इस स्कीम का फायदा नहीं ले सकता। बच्ची की ओर से मूल या कानूनी अभिभावक खाता खोल सकते हैं। इसका मतलब है कि अगर किसी ने बच्ची गोद ली है तो वह भी उसके लिए सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवा सकता है।

,अकाउंट को लड़की के 21 साल का होने के बाद ही बंद किया जा सकता है। हालांकि बच्‍ची के 18 साल की होने पर उसकी शादी होने पर नॉर्मल प्रीमैच्‍योर क्‍लोजर की इजाजत है। 18 साल की उम्र के बाद बच्‍ची SSY अकाउंट से आंशिक तौर पर कैश निकासी कर सकती है।

Waitlist Ticket Rule: रेलवे ने वेटिंग टिकट का बदला नियम, अब कन्फर्म यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

सीनियर सिटीजन सेविंग्‍स स्‍कीम (SCSS)

डाकघर की इस स्‍कीम में केवल एक बार ही निवेश किया जा सकता है और मैच्योरिटी पीरियड 5 साल है। SCSS के तहत 60 साल या उससे ज्यादा का व्यक्ति अकाउंट खुलवा सकता है। अगर कोई 55 साल या उससे ज्यादा का है लेकिन 60 साल से कम का है और VRS ले चुका है तो वह भी SCSS में खाता खोल सकता है। लेकिन इसके लिए शर्त यह है कि व्यक्ति को रिटायरमेंट बेनिफिट्स मिलने के एक महीने के अंदर अकाउंट खुलवाना होगा। साथ ही डिपॉजिट किया जाने वाला अमाउंट, रिटायरमेंट बेनिफिट्स के अमांउट से ज्यादा नहीं होना चाहिए। निवेश की सीमा मिनिमम 1000 रुपये से लेकर मैक्सिमम 30 लाख रुपये तक है। वर्तमान में ब्याज दर 8.2% सालाना है।

NSC

NSC यानि नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट को डाकघर से लिया जा सकता है। इसका मैच्योरिटी पीरियड 5 साल है। निवेश 1000 रुपये से शुरू कर सकते हैं। कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं है। वर्तमान में ब्याज दर 7.7% सालाना है। NSC को सिंगल या जॉइंट में लिया जा सकता है। नाबालिग बच्चे या मानसिक रूप से अस्वस्था व्यक्ति के लिए भी NSC ले सकते हैं। 10 साल से ज्यादा का बच्चा अपने नाम पर NSC ले सकता है।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Jun 21, 2025 3:40 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।