Credit Cards

हरियाणा सरकार देगी 9,000 गरीब परिवारों को प्लॉट, पहले ही मन जाएगी इन परिवारों की दिवाली

हरियाणा सरकार ने गरीब परिवारों के लिए बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2 के तहत राज्यभर में करीब 9,000 पात्र परिवारों को आवासीय प्लॉट दिए जाएंगे। इन जिलों में भिवानी, फरीदाबाद, फतेहाबाद, हिसार, झज्जर, कैथल, करनाल, यमुनानगर, सोनीपत, सिरसा, रोहतक, पानीपत, नूंह, नारनौल और कुरुक्षेत्र शामिल हैं

अपडेटेड Oct 14, 2025 पर 3:36 PM
Story continues below Advertisement
हरियाणा सरकार ने गरीब परिवारों के लिए बड़ा कदम उठाया है।

हरियाणा सरकार ने गरीब परिवारों के लिए बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2 के तहत राज्यभर में करीब 9,000 पात्र परिवारों को आवासीय प्लॉट दिए जाएंगे। यह प्लॉट ड्रॉ आज मंगलवार को 15 जिलों में आयोजित हो रहे हैं। इन जिलों में भिवानी, फरीदाबाद, फतेहाबाद, हिसार, झज्जर, कैथल, करनाल, यमुनानगर, सोनीपत, सिरसा, रोहतक, पानीपत, नूंह, नारनौल और कुरुक्षेत्र शामिल हैं।

अधिकारियों के अनुसार, चयनित परिवारों को 100 वर्ग गज के प्लॉट दिए जाएंगे, जबकि महाग्राम सतनाली और मालाब के पात्र परिवारों को 50 वर्ग गज के प्लॉट मिलेंगे। इससे पहले इसी योजना के तहत पंचकूला की 58 ग्राम पंचायतों के 3,884 लाभार्थियों और यमुनानगर के सेक्टर 23, जगाधरी के 1,144 लाभार्थियों को अस्थायी स्वामित्व प्रमाण पत्र (ownership certificate) जारी किए जा चुके हैं। पहले चरण में सरकार ने 15,256 परिवारों को 14 शहरों में 30 वर्ग गज के प्लॉट दिए थे, जिनकी कीमत लगभग 1 लाख रुपये तय की गई थी।

लाभार्थियों को घर बनाने के लिए भी वित्तीय सहायता दी जाएगी। शहरी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना–अर्बन 2.0 के तहत 2.5 लाख रुपये की सब्सिडी, ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना–ग्रामीण के तहत 1.38 लाख रुपये, इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन के तहत 12,000 रुपये शौचालय निर्माण के लिए और मनरेगा के तहत 90 दिन की मजदूरी दी जाएगी।


अब तक हरियाणा में 69,150 ग्रामीण घर बन चुके हैं, जिन पर 579 करोड़ रुपये खर्च हुआ है। वहीं, 77,900 शहरी घरों के निर्माण पर 1,650 करोड़ रुपये की सहायता दी गई है। अगले चरण में सरकार 561 गांवों के 1.58 लाख आवेदकों को और 16 शहरों के 15,000 शहरी परिवारों को सस्ते आवासीय प्लॉट देने की तैयारी कर रही है।

1990 में 1kg सोने से आती थी मारुति 800, अब आजाएगी लैंड रोवर कार! 15 साल बाद प्राइवेट जेट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।