अगर आप HDFC Bank या Axis Bank के ग्राहक हैं? दोनों बैंकों की ये खबर आपके काम आएगी। HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों को जानकारी दी है कि 8 जून 2025 को सिस्टम अपग्रेड और मेंटेनेंस के चलते उसकी कई डिजिटल सर्विस कुछ घंटें नहीं मिलेगी। इसी तरह Axis Bank ने भी अपने क्रेडिट कार्ड धारकों को अलर्ट जारी किया है।
HDFC बैंक की सर्विस कब और कितनी देर बंद रहेंगी?
HDFC बैंक के मुताबिक 8 जून को सुबह 2:30 बजे से 6:30 बजे तक भारतीय समय अनुसार चार घंटे के लिए सिस्टम मेंटेनेंस किया जाएगा। इस दौरान ग्राहक न तो UPI का इस्तेमाल कर पाएंगे और न ही नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग से जुड़ी सर्विस काम करेंगी।
कौन-कौन सी सर्विस नहीं मिलेगी?
UPI ट्रांजैक्शन, पैसे भेजना या लेने जैसे काम यानी पैसे ट्रांसफर करने का काम नहीं कर पाएंगे।
नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप।
IMPS, NEFT और RTGS जैसी फंड ट्रांसफर सर्विस।
अकाउंट डिटेल्स देखना या फिक्स डिपॉजिट मैनेज करना।
मर्चेंट पेमेंट्स (जो HDFC बैंक अकाउंट से जुड़े हैं)
इंस्टेंट अकाउंट ओपनिंग प्रोसेस।
बैंक ने ग्राहकों को सलाह दी है कि मेंटेनेंस के दौरान PayZapp वॉलेट का इस्तेमाल करें।
PayZapp, HDFC बैंक का एक डिजिटल वॉलेट और वर्चुअल कार्ड सर्विस है। इससे आप बिना बैंक अकाउंट या कार्ड की मदद से बिल पेमेंट, शॉपिंग, रिचार्ज और मनी ट्रांसफर जैसे काम कर सकते हैं।
Non-KYC ग्राहक – 10,000 रुपये मंथली तक ट्रांजेक्शन
KYC वाले ग्राहक – 2 लाख रुपये मंथली तक ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।
UPI बंद होने से क्या समस्याएं आ सकती हैं?
आज के समय में UPI हमारे रोजमर्रा के जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। मेंटेनेंस के दौरान कई दिक्कतें आ सकती है। इसमें ट्रांजैक्शन फेल होना या Bank server not responding जैसे मैसेज देखने को मिल सकते हैं। कटे हुए पैसे का रिफंड देरी से होगा। पैसे भेजने या पाने में परेशानी, जिससे छोटे ट्रेडर्स को थोड़ी दिक्कत हो सकती है।
Axis Bank के क्रेडिट कार्ड पर भी असर
Axis Bank ने भी अपने ग्राहकों को मैसेज भेजकर बताया है कि 6 जून 2025 की सुबह यानी आज रात 2:00 से 2:45 बजे तक क्रेडिट कार्ड से ट्रांजैक्शन करने में मुश्किलें आ सकती है।
HDFC या Axis Bank के ग्राहक हैं, तो 6 और 8 जून को सुबह के समय डिजिटल ट्रांजैक्शन से बचें। जरूरी ट्रांजेक्शन पहले ही निपटा लें या PayZapp जैसे विकल्पों का इस्तेमाल करें ताकि किसी तरह की परेशानी से बचा जा सके।