Credit Cards

HDFC Bank के ग्राहकों को लगा झटका! बदल गए हैं क्रेडिट कार्ड के नियम, महंगा हो गया है इस्तेमाल

HDFC Bank Credit Card New Rule 1 August 2024: आज 1 अगस्त से HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड कस्टमर को झटका लगने वाला है। 1 अगस्त 2024 से HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड धारकों को अलग-अलग ट्रांजेक्शन पर नए चार्ज और रिवाइज चार्जेस चुकाने होंगे

अपडेटेड Aug 01, 2024 पर 3:20 PM
Story continues below Advertisement
HDFC Bank Credit Card New Rule 1 August 2024: आज 1 अगस्त से HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड कस्टमर को झटका लगने वाला है।

HDFC Bank Credit Card New Rule 1 August 2024: आज 1 अगस्त से HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड कस्टमर को झटका लगने वाला है। 1 अगस्त 2024 से HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड धारकों को अलग-अलग ट्रांजेक्शन पर नए चार्ज और रिवाइज चार्जेस चुकाने होंगे। ये बदलाव किराये के पेमेंट, एजुनकेशनल खर्चों और अन्य कई ट्रांजेक्शन केटेगरी में लागू होंगे। चेक करें नए चार्जेस।

किराये का पेमेंट:

CRED, Cheq, MobiKwik, Freecharge जैसे थर्ड-पार्टी ऐप्स के माध्यम से किराया चुकाने वाले ग्राहकों को अब ट्रांजेक्शन अमाउंट पर 1% चार्ज लगेगा, जो प्रति ट्रांजेक्शन ₹3,000 तक सीमित होगा।

फ्यूल ट्रांजेक्शन:


₹15,000 से कम के फ्यूल ट्रांजेक्शन पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा, लेकिन ₹15,000 से अधिक के ट्रांजेक्शन पर पूरे अमाउंट पर 1% चार्ज लगेगा, जो ₹3,000 तक सीमित होगा।

यूटिलिटी ट्रांजेक्शन:

₹50,000 से कम के यूटिलिटी ट्रांजेक्शन पर कोई चार्ज नहीं लगेगा, लेकिन ₹50,000 से अधिक के ट्रांजेक्शन पर 1% चार्ज लगेगा, जो ₹3,000 तक सीमित होगा। बीमा ट्रांजेक्शन इन चार्ज से मुक्त रहेंगे।

एजुकेशन ट्रांजेक्शन:

कॉलेज या स्कूल की वेबसाइटों या POS मशीनों के माध्यम से सीधे किए गए शैक्षिक पेमेंट चार्ज-मुक्त रहेंगे। हालांकि, थर्ड-पार्टी ऐप्स के माध्यम से किए गए पेमेंट पर 1% चार्ज लगेगा, जो ₹3,000 तक सीमित होगा। अंतरराष्ट्रीय शैक्षिक पेमेंट इन चार्जेस से बाहर रखे गए हैं।

इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन:

अंतरराष्ट्रीय या क्रॉस करेंसी ट्रांजेक्शन पर 3.5% मार्कअप चार्ज लागू होगा, जिससे विदेश में खरीदारी या ट्रांजेक्शन करने वालों की लागत बढ़ जाएगी।

लेट पेमेंट चार्जेस:

लेट पेमेंट पर चार्जेस को रिवाइज किया गया है। बकाया अमाउंट के आधार पर ये चार्ज ₹100 से ₹1,300 तक हो सकते हैं।

रिवॉर्ड्स और फाइनेंस चार्जेस:

स्टेटमेंट क्रेडिट के लिए रिवॉर्ड्स का रिडेम्पशन करने पर ₹50 का चार्ज लगेगा। इसके अलावा, रिवॉल्विंग क्रेडिट सुविधा का उपयोग करने वालों के लिए 3.75% प्रति माह का फाइनेंस चार्ज भी लागू होगा।

ईजी-EMI प्रोसेसिंग चार्ज:

ऑनलाइन या ऑफलाइन ईजी-ईएमआई विकल्प का लाभ उठाने पर ₹299 तक का प्रोसेसिंग चार्ज लगेगा।

बकाया अमाउंट का स्लैब रिवाइज चार्जेस
≤ ₹100 Nil
₹101 - ₹500 ₹ 100
₹501 - ₹1,000 ₹ 500
₹1,001 - ₹5,000 ₹ 600
₹5,001 - ₹10,000 ₹ 750
₹10,001 - ₹25,000 ₹ 900
₹25,001 - ₹50,000 ₹ 1,100
> ₹50,000 ₹ 1,300

Tata Neu क्रेडिट कार्ड में बदलाव:

HDFC बैंक ने Tata Neu Infinity और Tata Neu Plus क्रेडिट कार्ड्स में भी बदलाव किए हैं, जिससे UPI पेमेंट पर कैशबैक के नियमों में बदलाव हुआ है। ये सभी बदलाव HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड ऑफर्स को बेहतर बनाने के तहत किये गए हैं।

1 अगस्त से लागू हो गए हैं FASTag के नए नियम, KYC के साथ लिंक करनी होगी गाड़ी की जानकारी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।