HDFC Bank FD Scheme: एचडीएफसी बैंक ने शुरू की डिप्लोमैट एफडी स्कीम, यहां जानिए इस स्कीम के बारे में हर जरूरी बात

इंडिया में स्थित दूसरे देशों के दूतावास के स्टाफ, दूतावास के नॉन-डिप्लोमैटिक स्टाफ और डिप्लोमैट्स इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। इस स्कीम में ग्राहक का पैसा अमेरिकी डॉलर में होगा। इस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के तहत 1 महीना, 3 महीने, 6 महीने और 1 साल तक के लिए पैसा डिपॉजिट किया जा सकता है

अपडेटेड Mar 24, 2025 पर 12:53 PM
Story continues below Advertisement
इस स्कीम में इंटरेस्ट रेट को हर महीने की पहली तारीख को अपडेट किया जाता है।

एचडीएफसी बैंक ने एक खास फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम शुरू की है। इसका नाम डिप्लोमैट या एम्बैसी स्कीम है। इस स्कीम को खास तरह के ग्राहकों के लिए पेश किया गया है। इंडिया में स्थित दूसरे देशों के दूतावास के स्टाफ, दूतावास के नॉन-डिप्लोमैटिक स्टाफ और डिप्लोमैट्स इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। इस स्कीम में ग्राहक का पैसा अमेरिकी डॉलर में होगा। आइए इस स्कीम के बारे में विस्तार से जानते हैं।

ऑटोमैटिक रिन्यएल का ऑप्शन नहीं

इस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के तहत 1 महीना, 3 महीने, 6 महीने और 1 साल तक के लिए पैसा डिपॉजिट किया जा सकता है। इस स्कीम में ऑटोमैटिक रिन्यूअल का ऑप्शन नहीं है। इसका मतलब है कि एफडी के मैच्योर होने पर पैसा ग्राहक के फॉरेन करेंसी अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा। अगर ग्राहक डिपॉजिट के पैसे को दोबारा इस स्कीम में डालना चाहता है तो उसे फिर से फॉर्म भरना होगा और सभी औपचारिकताएं पूरी करनी होगी।


मिनिमम डिपॉजिट अमाउंट 5000 डॉलर

HDFC Bank Diplomat FD Scheme के लिए मिनिमम डिपॉजिट अमाउंट 5,000 डॉलर है। इसके बाद 1,000 डॉलर के गुणक के साथ निवेश बढ़ाया जा सकता है। इस स्कीम में डिपॉजिट के लिए बैंक ने कोई मैक्सिमम लिमिट तय नहीं की है। चूंकि, इस स्कीम में ग्राहक को डॉलर जमा करना होगा, जिससे इस स्कीम का इंटरेस्ट रेट काफी मायने रखता है। इस स्कीम में इंटरेस्ट रेट को हर महीने की पहली तारीख को अपडेट किया जाता है। इसका मतलब है कि इंटरेस्ट रेट हर महीने बदलता रहता है।

मैच्योरिटी से पहले विडॉल की इजाजत

एचडीएफसी बैंक देश का प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ग्राहकों को इस स्कीम में पैसा इनवेस्ट करने से पहले इंटरेस्ट रेट के बारे में जान लेना चाहिए। इस स्कीम में एक बार इनवेस्ट करने पर एफडी की अवधि में बदलाव नहीं किया जा सकता। जरूरत पड़ने पर मैच्योरिटी से पहले इस स्कीम से पैसा निकालने की इजाजत है। लेकिन, इसके लिए ग्राहक को पेनाल्टी चुकानी होगी।

यह भी पढ़ें: Savings की छोटी सी शुरुआत से आप बना सकते हैं बड़ी संपत्ति, जानिए कैसे

अलग-अलग पीरियड के लिए अलग-अलग इंटरेस्ट रेट

यह स्कीम अलग-अलग अवधि में अलग-अलग इंटरेस्ट रेट ऑफर करती है। उदाहरण के लिए एक महीने के डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट 2.20 फीसदी है। 3 महीने के डिपॉजिट पर 3.6 फीसदी है। 6 महीन के डिपॉजिट पर 4.2 फीसदी है। 1 साल के डिपॉजिट पर 4.75 फीसदी है। इस स्कीम में डिपॉजिट पीरियड ज्यादा होने पर बैंक ज्यादा इंटरेस्ट ऑफर करता है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 24, 2025 12:30 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।