Health Insurance: परिवार के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते समय ज्यादातर लोग दो विकल्प देखते हैं। हर सदस्य के लिए अलग-अलग इंडिविजुअल प्लान, या एक ऐसा फ्लोटर प्लान जो सभी को एक साथ कवर करे। दोनों का मकसद एक ही है, मेडिकल खर्चों से सुरक्षा। लेकिन, इनके काम करने का तरीका अलग होता है।
फ्लोटर प्लान क्या होता है
फ्लोटर प्लान को फैमिली फ्लोटर भी कहा जाता है। इसमें एक साझा सम इंश्योर्ड (sum insured) होती है। इस रकम का इस्तेमाल परिवार के किसी भी सदस्य के इलाज के लिए किया जा सकता है। आमतौर पर इसमें पति-पत्नी, बच्चे, और कुछ मामलों में माता-पिता या भाई-बहन भी शामिल होते हैं।
उदाहरण के तौर पर, अगर चार अलग-अलग ₹5 लाख की पॉलिसी ली जाएं तो कुल कवरेज ₹20 लाख होगा। लेकिन एक ही फ्लोटर पॉलिसी लेकर ₹10 लाख का साझा कवरेज लिया जा सकता है, जिसे जरूरत पड़ने पर कोई भी सदस्य इस्तेमाल कर सकता है।
अब लोग सिर्फ प्रीमियम नहीं, पूरी वैल्यू देखते हैं
1 Finance की इंश्योरेंस एडवाइजरी प्रैक्टिस हेड मंजू ढाके के मुताबिक, आज के फैमिली फ्लोटर प्लान को केवल प्रीमियम के आधार पर नहीं चुनते।
उनका कहना है, 'अब बात सिर्फ प्रीमियम की नहीं, बल्कि लचीलापन, वेलनेस बेनिफिट्स और डिजिटल सुविधा की भी है। आज के परिवार ऐसे कवरेज चाहते हैं जो जीवन के अलग-अलग चरणों में काम आए। इसमें प्रिवेंटिव हेल्थकेयर, मेंटल वेलनेस और OPD बेनिफिट्स शामिल हों।
मंजू के मुताबिक, क्लेम प्रोसेस भी लोगों की प्राथमिकता होती है। बढ़ती मेडिकल महंगाई के बीच लोग अब सिर्फ कीमत नहीं, बल्कि असली वैल्यू देखते हैं। जैसे कि रूम रेंट लिमिट, को-पे और हॉस्पिटल नेटवर्क की मजबूती।
फ्लोटर प्लान कब सही और कब नहीं
फ्लोटर पॉलिसी में पूरी सम इंश्योर्ड साझा होती है। इसलिए अगर किसी एक सदस्य का बड़ा मेडिकल क्लेम हो जाए, तो बाकी सदस्यों के लिए रकम कम रह सकती है। जिन परिवारों में वरिष्ठ नागरिक या बार-बार इलाज की जरूरत वाले सदस्य हों, उनके लिए बीमा कंपनियां इंडिविजुअल पॉलिसी या फ्लोटर + टॉप-अप कॉम्बिनेशन की सलाह देती हैं।
इन बातों का भी रखें ध्यान
फ्लोटर पॉलिसी एक सुविधाजनक तरीका है, जिससे पूरा परिवार एक साथ कवर हो जाता है। लेकिन यह तभी फायदेमंद होती है जब परिवार की उम्र, सेहत और क्लेम की जरूरतें संतुलित हों।
रूम रेंट लिमिट, OPD कवरेज और क्लेम सपोर्ट जैसी बातों की तुलना करना उतना ही जरूरी है जितना सही सम इंश्योर्ड चुनना।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।