Sukanya Samriddhi Yojana: केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) देशभर में बेटियों के भविष्य को सुरक्षित बनाने वाला एक भरोसेमंद और गारंटीड निवेश विकल्प बनकर उभरी है। इस योजना के तहत निवेश पर मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी अमाउंट पूरी तरह गारंटीड होती है। इससे माता-पिता अपनी बेटी की पढ़ाई, करियर और शादी के लिए वित्तीय सुरक्षा का इंतजाम कर सकते हैं।
आइए जानते हैं कि आप सुकन्या समृद्धि योजना में कैसे निवेश कर सकते हैं। साथ ही, अगर आप योजना में हर महीने 5000 रुपये का निवेश करते हैं, तो मैच्योरिटी पर कितनी रकम मिलेगी।
सुकन्या समृद्धि में कैसे कर सकते हैं निवेश?
इस सरकारी योजना में केवल 10 साल से कम उम्र की बेटियों के नाम पर खाता खोला जा सकता है। न्यूनतम ₹250 सालाना और अधिकतम ₹1.5 लाख सालाना जमा किया जा सकता है। पैसा केवल 15 साल तक ही जमा करना होता है, लेकिन खाता 21 साल तक एक्टिव रहता है।
फिलहाल ब्याज दर 8.2% सालाना है, जो सरकार हर तिमाही तय करती है। इस योजना में टैक्स छूट भी मिलती है और मैच्योरिटी पर ब्याज पूरी तरह टैक्स-फ्री रहता है।
ppf scss sukanya samriddhi yojana interest rate update september 30 2025 small saving schemes india | Moneycontrol Hindi" />
₹5000 मंथली निवेश पर मैच्योरिटी अमाउंट
मान लीजिए कि आप हर महीने ₹5,000 सुकन्या समृद्धि योजना में डालते हैं। यानी सालाना ₹60,000। ब्याज दर 8% मानकर चलें तो 21 साल बाद आपको कितना मिलेगा, इसका अंदाजा नीचे टेबल से लगाया जा सकता है।
अगर कोई अभिभावक हर महीने ₹5000 जमा करता है, तो सालाना निवेश ₹60,000 होगा। 15 साल तक यह रकम जोड़ने पर कुल निवेश ₹9 लाख होगा। ब्याज दर 8.2% मानकर कंपाउंडिंग के साथ मैच्योरिटी अमाउंट लगभग ₹24-25 लाख बनता है। यानी जमा पूंजी से ढाई गुना से ज्यादा पैसा।
यह भी ध्यान रखने वाली बात है कि सुकन्या समृद्धि योजना में केवल 15 साल तक ही निवेश करना होता है। 16वें साल से 21वें साल तक कोई नया पैसा जमा नहीं करना पड़ता। इस दौरान पहले से जमा राशि पर ब्याज जुड़ता रहता है, इसलिए बैलेंस बढ़कर 24.5 लाख तक पहुंच जाता है।
पैसा कब निकाला जा सकता है?
इस योजना में पूरा पैसा खाता खुलने के 21 साल बाद मिलता है। लेकिन बेटी 18 साल की हो जाती है और पढ़ाई के लिए फंड की जरूरत होती है तो 50% तक रकम पहले ही निकाली जा सकती है। शेष रकम मैच्योरिटी पर मिलती है।
अलग-अलग निवेश पर मैच्योरिटी रकम
सुकन्या समृद्धि योजना के फायदे