Get App

लाइफबॉय, डव, हॉर्लिक्स और किसान जैम... HUL ने अपने कई पॉपुलर प्रोडक्ट्स के घटाए दाम

दिग्गज FMCG कंपनी HUL ने अपने कई प्रोडक्ट्स के दाम घटाए हैं। इसका मकसद GST रेट कट का फायदा ग्राहकों तक पहुंचाना है। हालांकि, कई कंपनियां छोटे पैक का दाम घटाने में हिचक रही हैं। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 13, 2025 पर 2:38 PM
लाइफबॉय, डव, हॉर्लिक्स और किसान जैम... HUL ने अपने कई पॉपुलर प्रोडक्ट्स के घटाए दाम
HUL के मुताबिक, डव शैम्पू (340 ml) अब ₹490 की जगह ₹435 में मिलेगा।

दिग्गज FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने अपने कई मशहूर प्रोडक्ट्स के दाम घटा दिए हैं। इनमें डव (Dove) शैम्पू, हॉर्लिक्स (Horlicks), किसान (Kissan) जैम और लाइफबॉय (Lifebuoy) साबुन के दाम घटा दिए हैं। नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी।

किन प्रोडक्ट्स के दाम घटे

HUL के विज्ञापन के मुताबिक, डव शैम्पू (340 ml) अब ₹490 की जगह ₹435 में मिलेगा। हॉर्लिक्स (200 gm) की कीमत ₹130 से घटकर ₹110 हो गई है। किसान जैम (200 gm) अब ₹90 की बजाय ₹80 में मिलेगा। वहीं, लाइफबॉय साबुन (75 gm × 4 पैक) ₹68 से घटकर ₹60 हो गया है।

HUL का कहना है कि नई कीमतों वाले पैक धीरे-धीरे बाजार में पहुंच रहे हैं। यह फैसला सरकार के उस नियम के बाद लिया गया है, जिसमें कंपनियों को कीमतों में बदलाव की जानकारी अखबारों में देनी जरूरी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें