Credit Cards

एक EMI चूकने की कीमत! आखिर कितना घट सकता है क्रेडिट स्कोर, समझिए पूरा कैलकुलेशन

एक EMI चूकने से क्रेडिट स्कोर पर बड़ा असर पड़ता है। CIBIL, Experian, Equifax जैसे क्रेडिट ब्यूरो यह देखते हैं कि आपने किस्त कितने दिन तक लेट की। असर भी उसी पर निर्भर करता है। जानिए पूरा कैलकुलेशन।

अपडेटेड Aug 30, 2025 पर 11:26 PM
Story continues below Advertisement
क्रेडिट स्कोर की कैलकुलेशन में पेमेंट हिस्ट्री का सबसे बड़ा योगदान होता है।

क्रेडिट स्कोर आपकी वित्तीय पहचान की तरह है। बैंक और NBFC यह तय करने के लिए सबसे पहले इसी पर नजर डालते हैं कि आपको लोन या क्रेडिट कार्ड दिया जाए या नहीं। लेकिन कई बार अचानक पैसों की कमी या लापरवाही के कारण लोग कोई किस्त यानी EMI समय पर नहीं चुका पाते। सवाल यह है कि सिर्फ एक बार की चूक पर आपका क्रेडिट स्कोर कितना गिर सकता है।

किस्त चूकने का असर

CIBIL, Experian, Equifax जैसे क्रेडिट ब्यूरो यह देखते हैं कि आपने किस्त कितने दिन तक लेट की। असर भी उसी पर निर्भर करता है।


1 से 7 दिन की देरी: बैंक या एनबीएफसी आमतौर पर इसे रिपोर्ट नहीं करते। इस वजह से स्कोर पर लगभग कोई असर नहीं पड़ता।

30 दिन की देरी: यह आधिकारिक तौर पर रिपोर्ट हो जाता है। ऐसे में स्कोर 50–100 अंक तक गिर सकता है।

60 से 90 दिन की देरी: यह 'सीरियस डिफॉल्ट' माना जाता है। आपका स्कोर बड़ी तेजी से गिर सकता है और लोन अप्रूवल में दिक्कत आने लगती है।

90 दिन से ज्यादा की देरी: बैंक आपके अकाउंट को 'NPA (Non-Performing Asset)' मान सकते हैं। स्कोर बहुत नीचे गिर जाता है और भविष्य में लोन लेना काफी मुश्किल हो सकता है।

 एक साथ कई आवेदन करने से बचें बार-बार अलग-अलग क्रेडिट कार्ड या लोन के लिए अप्लाई न करें। हर आवेदन पर हार्ड इंक्वायरी होती है, जो स्कोर घटा सकती है। नई क्रेडिट लाइन लेने से पहले सोच-समझकर फैसला लें। संयमित अप्लाई करने से आप एक स्थिर उधारकर्ता माने जाते हैं।

पेमेंट हिस्ट्री की अहमियत

क्रेडिट स्कोर की कैलकुलेशन में पेमेंट हिस्ट्री का सबसे बड़ा योगदान होता है। कुल स्कोर में इसका लगभग 35 प्रतिशत हिस्सा है। इसका मतलब है कि आपने समय पर EMI चुकाई या नहीं, इसका सीधा असर आपकी क्रेडिट प्रोफाइल पर पड़ता है।

अगर आपकी हिस्ट्री हमेशा साफ रही है, तो एक बार की चूक से स्कोर में ज्यादा गिरावट नहीं होगी। लेकिन जिन लोगों की हिस्ट्री पहले से खराब है, उनके लिए एक और गलती स्कोर को तेजी से नीचे खींच सकती है।

कितनी गिरावट मुमकिन है

अगर आपने पहली बार 30 दिन तक किस्त चुकाने में देरी की है, तो स्कोर में 50 से 100 अंक तक की गिरावट आ सकती है। लेकिन अगर लगातार दो या तीन बार किस्त लेट हो गई तो स्कोर 150 से 200 अंक तक गिर सकता है।

बार-बार की गई चूक से स्कोर 750 जैसी अच्छी स्थिति से सीधे 600 या उससे नीचे पहुंच सकता है। इस लेवल पर नए लोन की संभावना लगभग खत्म हो जाती है।

क्रेडिट स्कोर कैसे सुधरेगा

क्रेडिट स्कोर स्थायी रूप से खराब नहीं होता। अगर आप समय पर भुगतान करना शुरू कर दें तो कुछ महीनों में सुधार नजर आने लगता है। आमतौर पर तीन से छह महीने तक लगातार समय पर किश्त भरने से स्कोर वापस ऊपर जाने लगता है।

बैंक से बातचीत कर लोन की री-शेड्यूलिंग या मोराटोरियम का विकल्प भी लिया जा सकता है। इसके साथ ही क्रेडिट कार्ड का बिल पूरा और समय पर भरना भी जरूरी है।

यह भी पढ़ें: Car Loan: कार नकद पैसे देकर खरीदने में फायदा है या लोन लेकर, जवाब कर देगा हैरान

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Aug 30, 2025 11:21 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।