Cash Limit At Home: भारत में कई बार ऐसी खबरें आती हैं कि इनकम टैक्स विभाग ने किसी व्यक्ति के घर या दफ्तर पर छापा मारा और वहां बड़ी मात्रा में कैश और कीमती सामान बरामद हुआ। ऐसे मामलों में कभी कैश जब्त कर लिया जाता है तो कभी व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया जाता है। इससे लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि क्या घर में ज्यादा कैश रखना कानूनन अपराध है? और आखिर कितना कैश घर में रखा जा सकता है?
इस बारे में टैक्स और कानूनी एक्सपर्ट का कहना है कि घर में कितना कैश रखी जा सकती है, इसकी कोई लिमिट इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने तय नहीं की है। यानी आप घर में कोई भी अमाउंट कैश रख सकते हैं, बस यह जरूरी है कि वह पैसा वैलिड सोर्स से हो। ये आपकी इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) में बताया गया हो।
इनकम टैक्स अधिनियम की धारा 68 से 69B तक बिना सोर्स वाली इनकम को लेकर प्रावधान है। अगर आप कैश का सोर्स नहीं बता पाए, तो उसे बिना सोर्स वाली इनकम माना जाएगा और उस पर भारी टैक्स और जुर्माना लग सकता है।
टैक्स रिटर्न और रिकॉर्ड में हो जानकारी
कानून कैश रखने की अधिकतम लिमिट के बार में कुछ सीधे तौर पर नहीं कहा गया है। लेकिन अगर किसी के पास जरूरत से ज्यादा कैश हो और उसका सोर्स साफ न हो तो शक होना तय है। किसी भी जांच की स्थिति में आपको हर एक रुपये के सोर्स को साबित करना होगा कि वह वैलिड है और आपने उसे अपने टैक्स रिटर्न और अकाउंट्स में दर्ज किया है।
अगर आप ऐसा करने में असफल रहते हैं, यानी कैश का सही सोर्स नहीं बता पाते, तो उस रकम को अनडिस्कलोज्ड इनकम माना जाएगा और उस पर करीब 78% टैक्स और जुर्माना लगाया जा सकता है।
टैक्सपेयर्स और आम लोगों को सलाह
यदि आप ट्रेडर हैं तो आपका कैशबुक आपके खातों से मेल खाना चाहिए। और अगर आप ट्रेडर नहीं हैं तो भी कैश का सोर्स बताना जरूरी है। इसलिए नकदी रखने में डरने की बात नहीं है, बस ये देख लें कि वह पैसा ईमानदारी से कमाया गया है और उसका पूरा हिसाब-किताब मौजूद हो।