Credit Cards

प्रमुख प्राइवेट बैंकों में 7 लाख के कार लोन पर 5 साल के लिए कितनी EMI देनी होगी? जानिए ब्याज दर और भुगतान की पूरी डिटेल

Car Loan: देश के प्रमुख प्राइवेट बैंकों में 7 लाख का कार लोन 5 साल के लिए लेने पर हर महीने करीब 14,000 से 15,000 रुपये की EMI चुकानी होगी और ब्याज दर लगभग 8.5% से 9.5% तक रहती है। EMI और कुल ब्याज राशि बैंक और दर के अनुसार अलग-अलग हो सकती है, इसलिए तुलना करना जरूरी है।​

अपडेटेड Oct 11, 2025 पर 4:38 PM
Story continues below Advertisement

अगर आप कार खरीदने की योजना बना रहे हैं और इसके लिए बैंक से लोन लेना चाहते हैं, तो सबसे पहली चिंता यही होती है कि कितनी मासिक EMI देनी होगी और ब्याज दर क्या रहेगी। भारत के बड़े प्राइवेट बैंक जैसे HDFC, ICICI, Axis आदि ग्राहकों को किफायती दरों पर कार लोन उपलब्ध कराते हैं, लेकिन हर बैंक की ब्याज दर और EMI स्ट्रक्चर अलग है।

कार लोन लेने का मोटा अंदाजा

आजकल अधिकांश ग्राहक 7 लाख रुपए तक का कार लोन 5 साल की अवधि के लिए चुनते हैं, जिससे न सिर्फ कम अमाउंट की गाड़ी आसानी से खरीद सकते हैं, बल्कि मासिक किस्तें भी ज्यादा नहीं पड़तीं। बैंक आमतौर पर 8% से लेकर 11% तक सालाना ब्याज दर पर लोन ऑफर करते हैं। ऐसे में अगर आप 7 लाख का लोन लेते हैं तो हर महीने 14,000-15,000 रुपए तक की EMI आ सकती है, जिसमें ब्याज की राशि भी शामिल होती है।


प्रमुख बैंकों की ब्याज दर और EMI

HDFC Bank, ICICI Bank, Axis Bank जैसी संस्थाओं में कार लोन की न्यूनतम ब्याज दर 8.40% से शुरू होती है, जो ग्राहक की सिबिल स्कोर, प्रोफाइल और लोन अवधि के हिसाब से बढ़ सकती है। उदाहरण के तौर पर अगर HDFC बैंक में 8.5% पर 7 लाख का कार लोन लिए जाता है, तो 5 साल के लिए EMI करीब 14,365 रुपए मासिक पड़ेगी। वहीं ICICI या Axis Bank में ये दरें थोड़ा अधिक या कम हो सकती हैं। हर बैंक प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्जेज भी जोड़ता है, इसलिए सही तुलना जरूरी है।

| बैंक का नाम | ब्याज दर (वार्षिक) | 5 साल में अनुमानित EMI (7 लाख पर) |

|-------------|-------------------|------------------------------|

| HDFC Bank | 8.5% | ₹14,365 [1] |

| ICICI Bank | 8.75% | ~₹14,457 [1] |

| Axis Bank | 9.10% | ~₹14,571 [1] |

कैसे चुनें सही कार लोन?

लोन चुनते समय सिर्फ EMI नहीं, ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस और अन्य शर्तें भी देखना जरूरी है। ग्राहकों को अपनी क्रेडिट हिस्ट्री सुधारकर और विभिन्न बैंकों की वेबसाइट पर EMI कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके सही डील मिल सकती है। अच्छा ब्याज दर पाने के लिए सिबिल स्कोर ऊंचा रखें और जितना हो सके डाउन पेमेंट बढ़ाएं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।