18 कैरेट गोल्ड में कितना होता है सोना? क्या 22 कैरेट की जगह खरीदना है सही

18 And 9 Carat Gold: सोना हर भारतीय के दिल के करीब है। चाहे शादी-ब्याह हो, कोई त्योहार या इन्वेस्टमेंट की बात हो, सोने के गहनों का महत्व हमेशा बना रहता है। लेकिन जब गहनों की खरीदारी की बात आती है, तो अक्सर कन्फ्यूजन होता है कि 9 कैरेट सोना लें या 18 कैरेट

अपडेटेड Sep 13, 2025 पर 5:00 PM
Story continues below Advertisement
गहनों की खरीदारी की बात आती है, तो अक्सर कन्फ्यूजन होता है कि 9 कैरेट सोना लें या 18 कैरेट?

18 And 9 Carat Gold: सोना हर भारतीय के दिल के करीब है। चाहे शादी-ब्याह हो, कोई त्योहार या इन्वेस्टमेंट की बात हो, सोने के गहनों का महत्व हमेशा बना रहता है। लेकिन जब गहनों की खरीदारी की बात आती है, तो अक्सर कन्फ्यूजन होता है कि 9 कैरेट सोना लें या 18 कैरेट?

कैरेट असल में सोने की शुद्धता बताता है। 18 कैरेट सोने में 75% खरा सोना और 25% अन्य मेटल होती हैं, जबकि 9 कैरेट सोने में सिर्फ 37.5% सोना और बाकी हिस्सा दूसरी मेटल का होता है। मतलब 18 कैरेट सोना ज्यादा शुद्ध और सोने के असली रंग के करीब होता है।

रंग और चमक की बात करें तो 18 कैरेट सोना गहरा पीला और ज्यादा चमकदार दिखाई देता है। वहीं 9 कैरेट सोना हल्के पीले रंग का और थोड़ा फीका लगता है। इसलिए अगर आपको गहनों की चमक और रिच लुक चाहिए तो 18 कैरेट सही रहेगा।


मजबूती के मामले में 9 कैरेट रोज पहनने के लिए सही है, क्योंकि यह सख्त होता है। दूसरी ओर, 18 कैरेट सोना टिकाऊ है और सालों तक अपनी चमक बनाए रखता है। अगर आप पीढ़ियों तक चलने वाले गहने चाहते हैं, तो 18 कैरेट बेहतर विकल्प है। कीमत की बात करें तो 18 कैरेट सोना, 9 कैरेट से लगभग दोगुना महंगा होता है। अगर बजट सीमित है और रोजमर्रा पहनने के लिए गहने चाहिए तो 9 कैरेट अच्छा है।

Tree Cutting Laws: अपनी जमीन पर हरा पेड़ काट सकते हैं या नहीं? जानिए क्या कहता है कानून

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 13, 2025 5:00 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।