Credit Cards

बिना किसी एड्रेस प्रूफ के भी बन जाएगा Aadhar Card, जानें तरीका

अगर आपके पास कोई भी आईडी नहीं है, फिर भी आधार कार्ड बनवा सकते हैं

अपडेटेड Jun 18, 2021 पर 6:43 PM
Story continues below Advertisement

Aadhaar Card: अब ज्यादातर सभी सरकारी योजना के लिए आधार अनिवार्य हो गया है। ऐसे में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट हो गया है।


ऐसे में अगर कोई पहली बार आधार कार्ड बनवा रहा हो तो उसके लिए आईडी और ऐड्रेस प्रूफ की जरूरत होती थी। अब अगर आपके पास कोई भी आईडी नहीं है, फिर भी आधार कार्ड बनवा सकते हैं।

Paytm के IPO से पहले कंपनी के प्रमोटर नहीं रहेंगे विजयशेखर शर्मा, EGM में हटाने पर होगा फैसला, जानें वजह


जानिए कैसे..


बिना डॉक्युमेंट के ऐसे बनेगा आधार कार्ड


बिना किसी डॉक्युमेंट के आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाना होगा। वहां इंट्रोड्यूसर की मदद से आसानी से आधार कार्ड बन जाएगा। इंट्रोड्यूसर को यूआईडीएआई (UIDAI) के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा तैनात किया जाता है। हालांकि, इंट्रोड्यूसर के पास आधार कार्ड होना जरूरी है। आधार सेंटर पर सामान्य प्रक्रिया के जरिये आधार बनाया जाएगा और 90 दिनों के आपके दिये पते पर डाक के माध्यम से कार्ड भेजा दिया जाएगा।



क्या होता है इंट्रोड्यूसर


इंट्रोड्यूसर आवेदक की पहचान और एड्रेस कंफर्म करने का काम करता है। साथ ही एनरोलमेंट फॉर्म पर साइन करने का काम करता है। आईडीएआई की गाइडलाइन के मुताबिक इंट्रोड्यूसर आवेदक के नाम सर्टिफिकेट जारी करना होता है, जो तीन महीने के लिए वैलिड होता है। आधार बनने की प्रक्रिया के दौरान इंट्रोड्यूसर का वहां उपस्थित होना अनिवार्य होता है।


सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।