देश से बाहर कहीं भी सफर करने के लिए एक डॉक्यूमेंट जो सबसे अहम होती है, वो है पासपोर्ट। अगर आप विदेश जाने का सोच रहे हैं पढ़ाई, नौकरी या घूमने के लिए तो पासपोर्ट सबसे पहला और जरूरी डॉक्यूमेंट होता है। वहीं पासपोर्ट बनवाने के लिए भारत सरकार के तमाम नियमों और तय प्रक्रिया का पालन करना पड़ता है। आज के डिजिटल वर्ल्ड में अब भारत का पासपोर्ट भी मॉर्डन होने जा रहा है। भारत सरकार ने पूरे देश में पासपोर्ट सेवा 2.0 को लागू कर दिया है, ताकि हर किसी के लिए e-Passport की सेवा मिल सकें।
बता दें कि, ई-पासपोर्ट एक मॉडर्न वर्जन है, जिसमें एक इलेक्ट्रॉनिक चिप लगी हुई है। इस चिप में पासपोर्ट धारक का बायोमेट्रिक से लेकर उसकी पूरी जानकारी होगी। सरकार के इस पहल से लोगों दूसरे देश के लिए सफर के लिए निकलना पहले से बेहतर हो जाएगा। आइए जानते हैं, e-passport के बारे में सबकुछ।
सबसे पहले जान लेते हैं e-passport क्या है? बता दें कि ये यह एक तरह का इलेक्ट्रॉनिक पासपोर्ट है। इसके कवर पर एक चिप लगाई गई है, जिसमें पासपोर्ट होल्डर का नाम, डेट ऑफ बर्थ , पासपोर्ट नंबर, फोटोग्राफ और फिंगरप्रिंट जैसी सारी जानकारियां मौजूद रहती हैं।
e-passport ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका
इन डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरूरत