SBI: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक बैंक में आए बिना कई तरह से चेक बुक या डेबिट कार्ड के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। इंटरनेट बैंकिंग, SMS, मिस्ड कॉल, Yono ऐप और एटीएम के जरिए चेक बुक के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। चेक बुक या डेबिट कार्ड के लिए रिक्वेस्ट करने के बाद आप कस्टमर केयर पर कॉल करके अपना स्टेटस जान सकते हैं।
एसबीआई ने स्टेटस जानने का तरीका ट्विटर पर बताया है। एसबीआई ने ट्विट में कहा कि क्या आप अपनी चेक बुक या एटीएम/डेबिट कार्ड के डिस्पैच स्टेटस के बारे में जानना चाहते हैं? बस एसबीआई कॉन्टैक्ट सेंटर पर कॉल करें और तुरंत जानकारी लें ले।
चेक बुक के स्टेटस को ऐसे जानें
स्टेप 1: अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 18001234 या 18002100 पर कॉल करें
स्टेप 2: 'एटीएम कार्ड को ट्रैक करने के लिए' के लिए 2 दबाएं और अपनी चेक बुक को ट्रैक करने के लिए 5 दबाएं'।
स्टेप 3: यदि पूछा जाए तो अपने अकाउंट नंबर के आखिर के 4 डिजिट बताएं। नए एटीएम कार्ड या चेक बुक की जानकारी आपको SMS के जरिये मिल जाएगी।
एसबीआई चेक बुक के लिए ऑनलाइन ऐसे करें अप्लाई
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक बैंक शाखा में जाकर या नेट बैंकिंग के माध्यम से चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
स्टेप 1: www.onlinesbi.com पर जाएं और अपने अकाउंट नंबर के जरिए लॉगिन करें। उसके बाद 'Request और Enquiries' के टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 2: आपके पास जो ऑप्शन उपलब्ध उनमें से चेक बुक सर्विस को सिलेक्ट करें। उसके बाद चेक बुक रिक्वेस्ट पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अपने जिस अकाउंट के लिए आपको चेक बुक चाहिए उसे सिलेक्ट करें। आपको एक ड्रॉपडाउन मेन्यु मिलेगा जिसमें आपको अपने शहर का चुनाव, चेक बुक की संख्या और चेक के पेज की संख्या को चुनना होगा।
स्टेप 4: सभी जानकारी देने के बाद 'सबमिट' के बटन पर क्लिक कर दें।
स्टेप 5: आप अपना एड्रेस स्वयं तय कर सकते हैं। उसके बाद सबमिट का बटन दबा दे। चेक बुक आपके घर आ जाएगी।