पोस्ट ऑफिस में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund -PPF) समेत करीब 10 सेविंग्स स्कीम हैं, जिन्हें पोस्ट ऑफिस से लिया जा सकता है। इनमें से ज्यादातर ऐसी स्कीम्स है जिनमें इनकम टैक्स एक्ट के 80C के तहत छूट मिलती है। कोरोना वायरस के इस युग में लोगों ने डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल अधिक किया है। ऐसे में अगर आप भी घर बैठे पैसे जमा करना चाहते हैं। तो जानिए कैसे करें ऑनलाइन पेमेंट ?


पोस्ट ऑफिस में PPF अकाउंट कैसे करें ओपन

PPF अकाउंट खोलने के लिए एक बार आपको पोस्ट ऑफिस जाना होगा। इसके बाद आप India Post Payments Bank (IPPB) ऐप के जरिए सबकुछ ऑनलाइन ऑपरेट कर सकते हैं।

जानिए डिजिटल पेमेंट ऐप DakPay क्या है?

सरकार ने पिछले महीने DakPay डिजिटल पेमेंट ऐप लॉन्च किया था। पोस्ट ऑफिस और IPPB के ग्राहक भी इस ऐप का उपयोग कर सकते हैं। DakPay इंडिया पोस्ट और IPPB द्वारा दी गई डिजिटल फाइनेंशियल और बैकिंग सर्विस मुहैया कराता है। डिजिटल पेमेंट ऐप DakPay के जरिए आप पैसे भेजना, क्यूआर कोड को स्कैन करना और पेमेंट करने जैसी कारोबारियों के पेमेंट करने की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। देश में किसी भी बैंक के साथ ग्राहकों को Interoperable banking सर्विस मुहैया कराई जाती है।

जानिए PPF अकाउंट में नई ब्याज दरें

पब्लिक प्रोविडेंट फंड या PPF और दूसरी स्माल सेविंग्स स्कीम्स में जनवरी से मार्च तिमाही के लिए ब्याज दरों (interest rates) में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि आमतौर पर सरकार तिमाही आधार पर स्माल सेविंग्स स्कीम में ब्याज दरों में बदलाव करती है। PPF में मेच्योरिटी पीरियड 15 साल की होती है। इसमें 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलती है। इसमें अकाउंट को एक्टिव बनाए रखने के लिए हर फिस्कल ईयर में कम से कम 500 रुपये निवेश करना जरूरी है।

IPPB  के जरिए पोस्ट ऑफिस PPF अकाउंट में कैसे करें पैसे ट्रांसफर

- सबसे पहले आपको अपने बैंक अकाउंट को IPPB अकाउंट से लिंक करें।

- DOP Product में विजिट करें और PPF को चुनें।

- अब आपको PPF अकाउंट नंबर और DOP कस्टमर आईडी एंटर करना होगा।

- इसके बाद आपको किस्त की अवधि (installment duration) और अमाउंट का चयन करें।

- IPPB मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए किए गए पेमेंट होने के बाद IPPB आपको नोटिफिकेशन यानी सूचित कर देगा।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।