Get App

KYC के लिए नहीं होगी ब्रांच जाने की जरूरत, घर बैठे हो जाएगा सब काम, इस सरकारी बैंक ने शुरू की सर्विस

Bank of Baroda Video Re-KYC Process: पब्लिक सेक्टर बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने ग्राहकों के लिए खास सर्विस शुरू की है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक नई वीडियो री-केवाईसी (Video Re-KYC) सर्विस शुरू की है। अब ग्राहक बिना बैंक जाए KYC घर बैठे ही कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 23, 2023 पर 11:06 AM
KYC के लिए नहीं होगी ब्रांच जाने की जरूरत, घर बैठे हो जाएगा सब काम, इस सरकारी बैंक ने शुरू की सर्विस
पब्लिक सेक्टर बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने ग्राहकों के लिए खास सर्विस शुरू की है।

Bank of Baroda Video Re-KYC Process: पब्लिक सेक्टर बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने ग्राहकों के लिए खास सर्विस शुरू की है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक नई वीडियो री-केवाईसी (Video Re-KYC) सर्विस शुरू की है। अब ग्राहक बिना बैंक जाए KYC घर बैठे ही कर सकते हैं। आप अपने डॉक्यूमेंट घर बैठे ही अपडेट करा सकते हैं। ये सर्विस वीडियो री-केवाईसी कॉल सभी कार्य वर्किंग दिनों में सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक के समय के दौरान की जा सकती है। आइए जानते हैं वीडियी Re-KYC कैसे कर सकते हैं।

BoB की वीडियो री-केवाईसी सर्विस

वीडियो री-केवाईसी सेवा उन ग्राहकों को मिल रह है जिनके पास आधार नंबर और पैन कार्ड है। इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों को BoB वेबसाइट या ऐप पर जाना होगा और "वीडियो री-केवाईसी" लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर उन्हें अपना अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर डालना होगा। उनके मोबाइल फोन पर एक वन-टाइम पासवर्ड (OTP) भेजा जाएगा। एक बार जब वे ओटीपी डालेंगे, तो वे एक बीओबी बैंकर से जुड़ जाएंगे जो उनकी पहचान को वैरिफाई करेगा। उनके केवाईसी डॉक्यूमेंट (KYC Document) को अपडेट करेगा।

BoB की वीडियो री-केवाईसी सर्विस का कैसे करें इस्तेमाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें