Bank of Baroda Video Re-KYC Process: पब्लिक सेक्टर बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने ग्राहकों के लिए खास सर्विस शुरू की है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक नई वीडियो री-केवाईसी (Video Re-KYC) सर्विस शुरू की है। अब ग्राहक बिना बैंक जाए KYC घर बैठे ही कर सकते हैं। आप अपने डॉक्यूमेंट घर बैठे ही अपडेट करा सकते हैं। ये सर्विस वीडियो री-केवाईसी कॉल सभी कार्य वर्किंग दिनों में सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक के समय के दौरान की जा सकती है। आइए जानते हैं वीडियी Re-KYC कैसे कर सकते हैं।