Interest Certificate of Fixed Deposit: यदि आपने एफडी में निवेश किया है तो आपको मिलने वाले ब्याज का हिसाब रखना जरूरी है। अपने निवेश और कुल आय को जानने से आपको अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग को सही ढंग से पूरा करने के लिए योजना बना सकते हैं। एफडी इंटरेस्ट सर्टिफिकेट से आपको यह पता चल जाता है कि आप कितना ब्याज चुकाएंगे। आपके सेविंग अकाउंट के कई पेजों के देखकर ब्याज का पता लगाने में भी समय लगता है। इन सभी इनकम को एक जगह रखने से एक ब्याज सर्टिफिकेट आपके काम को बहुत आसान बना देती है।