School Summer Holidays Extended 2024: उत्तर भारत में भीषण गर्मी और लू से राहत मिलती नहीं दिख रही है। मौसम विभाग लगातार लू की चेतावनी जारी कर रहा है। यूपी, बिहार, छत्तीसगढ़, राजस्थान समेत कई राज्यों में पारा हर दिन 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा रहा है। गर्मी और लू के कारण छोटे बच्चों की तबीयत बिगड़ने का खतरा ज्यादा रहता है। इसे देखते हुए कई राज्यों में गर्मी की छुट्टियां बढ़ाने के आदेश जारी कर दिया है। अभी हाल में यूपी के नगर निगम के स्कूलों ने 8वीं तक के छात्रों के लिए गर्मी की छुट्टियां बढ़ा दी थी। अब अन्य राज्य भी गर्मी को देखते हुए ये स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का ऐलान कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में हाल में बढ़ गई हैं गर्मी की छुट्टियां
उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। राज्य के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 24 जून तक रहेंगी। जबकि आठवीं कक्षा तक के स्कूल 28 जून तक बंद रहेंगे। गौरतलब है कि 28 जून को शुक्रवार है। इसका मतलब है कि स्कूल 30 जून या 1 जुलाई को ही खुलेंगे। यूपी में गर्मी की छुट्टियां 17 जून को खत्म हो रही थीं।
छत्तीसगढ़ में गर्मी की छुट्टियां
गर्मी और लू को देखते हुए छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने भी गर्मी की छुट्टियां 25 जून तक बढ़ा दी हैं। यह फैसला बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
दिल्ली में गर्मी की छुट्टियां
दिल्ली सरकार ने मौसम को देखते हुए गर्मी की छुट्टियां पहले ही बढ़ा दी थीं। यहां स्कूल 30 जून तक बंद हैं। सरकार फिलहाल स्थिति पर नजर रखे हुए है।
पंजाब और हरियाणा में भी स्कूल 30 जून तक बंद रहेंगे। पंजाब सरकार ने भी गर्मी को देखते हुए गर्मी की छुट्टियां बढ़ाने की घोषणा पहले ही कर दी थी। उम्मीद है कि इन राज्यों में भी 1 जुलाई को स्कूल खुल जाएंगे।
दिल्ली, पंजाब और हरियाणा की तरह राजस्थान के स्कूलों में भी 30 जून तक गर्मी की छुट्टियां हैं। उम्मीद है कि 1 जुलाई से स्कूल खुल जाएंगे।
बिहार में गर्मी की छुट्टियां
बिहार के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां सिर्फ 18 जून तक हैं। यहां 19 जून से स्कूल खुलने हैं। हालांकि, भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षक संघ छुट्टी बढ़ाने की मांग कर रहा है। इस बीच, पटना और गया जिले के डीएम ने स्कूलों को 19 जून तक बंद रखने का आदेश दिया है। आदेश में कहा गया है कि कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल 18 और 19 जून को बंद रहेंगे।