क्या आप भी अपना भूल गए हैं UAN नंबर? जानें कैसे कर सकते हैं जेनरेट

EPFO: यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) अब EPF का एक जरूरी हिस्सा बना गया है। UAN के जरिए आप अपने PF अकाउंट को ऑनलाइन एक्सेस कर सकते हैं। इस UAN के जरिये आप अपना बैलेंस, PF अकाउंट को ऑपरेट करना हो, या कोई अन्य सर्विस का लाभ उठाना है। ये उसके लिए काफी महत्वपूर्ण है

अपडेटेड Feb 04, 2024 पर 6:30 AM
Story continues below Advertisement
UAN के जरिए आप अपने PF अकाउंट को ऑनलाइन एक्सेस कर सकते हैं।

EPFO:  यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) अब EPF का एक जरूरी हिस्सा बना गया है। UAN के जरिए आप अपने PF अकाउंट को ऑनलाइन एक्सेस कर सकते हैं। इस UAN के जरिये आप अपना बैलेंस, PF अकाउंट को ऑपरेट करना हो, या कोई अन्य सर्विस का लाभ उठाना है। ये उसके लिए काफी महत्वपूर्ण है। UAN 12 अंकों का एक नंबर होता है, जिसे EPFO जारी करता है। यह पूरे जीवन में एक ही नंबर होता है। आप चाहें जितनी नौकरी बदल लें। जैसे ही कोई नया सदस्य जुड़ता है। EPFO उस नए सदस्य को नया EPFO नंबर जारी कर देता है।

EPFO पोर्टल पर जान सकते हैं UAN नंबर

सबसे पहले आपको EPFO की आधिकारिक पोर्टल https://epfindia.gov.in/site_en/  पर विजिट करना होगा। अब आपको our services पर क्लिक करना होगा। इसके बाद For Employees में क्लिक करें। फिर इसके बाद Member UAN/online services पर क्लिक करना होगा। अब आपका UAN पोर्टल पर जाना होगा। आपको मोबाइल नंबर और PF मेंबर ID दर्ज करनी होगी। अब आपको Get authorization PIN पर क्लिक करना होगा। फिर PIN नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में भेजा जाएगा। अब OTP दर्ज करें। फिर Validate OTP पर क्लिक करें। इसके बाद आपका UAN आ जाएगा।


UAN के जरिये कर सकते हैं ये काम

UAN के जरिए आप ऑनलाइन PF ट्रांसफर, बैलेंस चेक और विदड्रॉ की सुविधा मिलती है। आपके पुराने और नए सभी अकाउंट इस UAN में दिखाई देते हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 04, 2024 6:30 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।