जॉब में सैलरी पर बारगेन करते समय इन 4 टिप्स को रखें याद, ज्यादा पा सकेंगे वेतन

Salary Negotiation: नौकरी के ऑफर पर बातचीत करते समय सही रणनीति अपनाना बेहद जरूरी है। एक अच्छी सैलरी नेगोशिएशन आपको ज्यादा सैलरी पाने और प्रोफेशनल ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करेगा। सैलरी पर नेगोसिएशन आपको अपनी जॉब और करियर में आगे बढ़ने में मदद करेगा

अपडेटेड Mar 03, 2025 पर 10:56 AM
Story continues below Advertisement
Salary Negotiation: नौकरी के ऑफर पर बातचीत करते समय सही रणनीति अपनाना बेहद जरूरी है।

Salary Negotiation: नौकरी के ऑफर पर बातचीत करते समय सही रणनीति अपनाना बेहद जरूरी है। एक अच्छी सैलरी नेगोशिएशन आपको ज्यादा सैलरी पाने और प्रोफेशनल ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करेगा। सैलरी पर नेगोसिएशन आपको अपनी जॉब और करियर में आगे बढ़ने में मदद करेगा। यहां कुछ अहम बातें दी गई हैं, जो आपको सैलरी नेगोसिएशन में मदद कर सकती हैं।

1. सैलरी रिसर्च करें

सैलरी पर बातचीत करने से पहले मार्केट ट्रेंड्स को समझना जरूरी है। अपनी इंडस्ट्री और प्रोफाइल के हिसाब से सैलरी का औसत आंकड़ा पता करें। इससे आपको एक सही डेटा मिलेगा कि कंपनी किस रेंज में सैलरी ऑफर कर सकती है और आपको कितना मांगना चाहिए। इससे आप कम सैलरी पर ज्वाइन करने के जोखिस मे बेचेंगे। क्योंकि कई बार एक ही कंपनी में एक ही रैंक के कर्मचारी की सैलरी अलग-अलग देखने को मिलती है। ये सही नेगोशिएशन में मदद कर सकती है।


2. सैलरी रेंज का जिक्र करें

अगर इंटरव्यू के दौरान सैलरी पर चर्चा होती है, तो एक तय रकम बताने के बजाय एक रेंज बताएं। इससे आपको बातचीत में लचीलापन मिलेगा और बेहतर ऑफर मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। रेंज से एचआर को भी एक ऑप्शन आपको लेकर मिल जाएगा। आपके पास बारगेन करने का विंडो होगा।

3. अपनी खूबियों को उजागर करें

अपनी स्किल्स और अनुभव के बारे में खुलकर बात करें। उन उपलब्धियों का जिक्र करें, जिनसे कंपनी को फायदा हो सकता है। इससे आप अपनी सैलरी की उचित मांग को सही ठहराने में सक्षम होंगे। कंपनी को भी लगेगा कि आपको रखना एक सही इन्वेस्टमेंट है।

4. दृढ़ रहें, लेकिन अपना बिहेवियर फ्लेक्सिबल रखें

सैलरी पर बातचीत के दौरान विनम्र रहें लेकिन आत्मविश्वास बनाए रखें। डर या असमंजस न दिखाएं। यदि कंपनी आपकी अपेक्षित सैलरी नहीं दे पा रही है, तो अन्य फायदे जैसे बोनस, परफॉर्मेंस लिंक्ड पे या एक्स्ट्रा सुविधाओं पर विचार करें। सही रणनीति और आत्मविश्वास के साथ की गई सैलरी नेगोशिएशन न केवल आपको बेहतर फाइनेंशियल स्थिरता देती है, बल्कि आपकी प्रोफेशनल वैल्यू भी बढ़ाती है।

Gold Rate Today: लगातार चौथे दिन सोने के भाव में आई गिरावट, जानें 3 मार्च को कितनी कम हुई

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 03, 2025 10:56 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।