EPFO: चार आसान तरीकों से घर बैठे जान सकते हैं PF बैलेंस, बस देना होगा एक मिस्ड कॉल

EPFO: कर्मचारियों के लिए EPFO से जुड़ी यह खबर काम की है। EPFO के जरिए हर महीने आपकी सैलरी का एक हिस्सा भविष्य के लिए जमा होता है। आमतौर पर कर्मचारी और नियोक्ता (employer) दोनों अपनी बेसिक सैलरी और डीए (DA) का 12-12% हिस्सा EPF खाते में डालते हैं

अपडेटेड Nov 10, 2025 पर 3:36 PM
Story continues below Advertisement
EPFO: कर्मचारियों के लिए EPFO से जुड़ी यह खबर काम की है।

EPFO: कर्मचारियों के लिए EPFO से जुड़ी यह खबर काम की है। EPFO के जरिए हर महीने आपकी सैलरी का एक हिस्सा भविष्य के लिए जमा होता है। आमतौर पर कर्मचारी और नियोक्ता (employer) दोनों अपनी बेसिक सैलरी और डीए (DA) का 12-12% हिस्सा EPF खाते में डालते हैं। यह रकम हर साल ब्याज के साथ बढ़ती रहती है और जरूरत पड़ने पर इसे निकाला भी जा सकता है। अब जानिए कैसे आप अपने EPF बैलेंस चेक कर सकते हैं या पैसा निकाल सकते हैं।

1. उमंग ऐप से EPF बैलेंस चेक करें

सबसे पहले UMANG App (Unified Mobile Application for New-age Governance) डाउनलोड करें।


अपने EPFO से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें।

EPFO सेक्शन में जाएं - Employee Centric Services - View Passbook चुनें।

यहां UAN (Universal Account Number) डालें और मोबाइल पर आए OTP से वेरिफाई करें।

स्क्रीन पर आपका PF बैलेंस और हर महीने का योगदान दिख जाएगा।

2. EPFO की वेबसाइट से बैलेंस चेक करें

EPFO की वेबसाइट पर जाएं। https://www.epfindia.gov.in

Our Services - For Employees - Member Passbook पर क्लिक करें।

या सीधे https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login.jsp पर जाएं।

UAN और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।

अब अपने Member ID पर क्लिक करें, आपकी पूरी पासबुक दिख जाएगी। इसमें हर महीने की डिटेल, ब्याज और कुल बैलेंस शामिल होगा।

नोट: पासबुक तभी दिखेगी जब आपका UAN एक्टिव हो और आपके नियोक्ता ने ECR (Electronic Challan cum Return) फाइल किया हो।

3. Missed Call से EPF बैलेंस जानें

अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल दें।

कुछ ही सेकंड में एक SMS आएगा जिसमें आपके PF बैलेंस और आखिरी योगदान की जानकारी होगी। ध्यान रहे यह सर्विस तभी चलेगी जब आपका UAN बैंक अकाउंट, PAN और आधार से लिंक हो।

4. SMS से बैलेंस चेक करें

SMS भेजें - EPFOHO UAN ENG (यहां ENG भाषा कोड है)

आपको बैलेंस और लेन-देन की डिटेल वाला मैसेज मिलेगा।

आप अपनी भाषा के हिसाब से कोड बदल सकते हैं।

ENG (English)

HIN (Hindi)

TAM (Tamil)

PUN (Punjabi)

GUJ (Gujarati)

MAR (Marathi)

KAN (Kannada)

TEL (Telugu)

MAL (Malayalam)

नया नियम - अब आसान होगा ईपीएफ से थोड़ा यानी आंशिक पैसा निकालना

पिछले महीने EPFO ने EPFO 3.0 सिस्टम के तहत आंशिक निकासी (Partial Withdrawal) के नए नियम लागू किए हैं। इससे सदस्यों को पैसे निकालने में आसान और बेहतर सुविधा मिलेगी। जल्द ही सदस्य एटीएम से पीएफ का पैसा निकाल पाएंगे। यह फैसला EPFO की सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की बैठक में हुआ, जिसकी अध्यक्षता श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने 13 अक्टूबर को की थी।

Gold price today: गोल्ड की कीमतों में फिर जोरदार तेजी, 2% तक बढ़ा भाव; एक्सपर्ट भी बुलिश

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।