Life Certificate: हर साल की तरह इस बार भी पेंशन लेने वाले लोगों के लिए नवंबर सबसे अहम महीनों में से एक है। यही वह समय है जब पेंशनर को यह साबित करना होता है कि वह जीवित हैं। इसी वैरिफिकेशन के लिए लाइफ सर्टिफिकेट यानी जीवन प्रमाण पत्र जमा करना जरूरी होता है। अगर यह सर्टिफिकेट समय पर नहीं दिया गया, तो पेंशन अस्थायी रूप से रोक दी जाती है। लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के बाद ही पेंशन दोबारा मिलती है।
पहले इस काम के लिए लोगों को बैंक या पोस्ट ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे। लंबी लाइनें लगती थीं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए काफी मुश्किलें होती थीं। लेकिन सरकार ने इस परेशानी को खत्म करने के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) की सुविधा शुरू कर दी है। अब पेंशनर घर बैठे—मोबाइल या लैपटॉप से कुछ ही मिनटों में लाइफ सर्टिफिकेट ले सकते हैं।
लाइफ सर्टिफिकेट क्यों जरूरी होता है?
सरकार ने यह प्रोसेस इसलिए शुरू किया था ताकि पेंशन सिस्टम में किसी भी तरह की धोखाधड़ी न हो। कभी कभी किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद भी उसके नाम पर पेंशन निकाली जाती थी। इसी को रोकने के लिए हर साल यह प्रमाण देना अनिवार्य किया गया कि पेंशनर जीवित हैं। सरकार ने इसकी अंतिम तारीख 1 नवंबर से 30 नवंबर तय की है। हालांकि 80 साल से ज्यादा उम्र वाले वरिष्ठ नागरिकों को राहत देते हुए उन्हें 1 अक्टूबर से ही लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की अनुमति होती है।
कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए होंगे?
लाइफ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए पेंशनर को बस कुछ बेसिक जानकारी रखनी होती है। आधार नंबर, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO), बैंक अकाउंट डीटेल और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन (फिंगरप्रिंट या आईरिस)।
घर बैठे लाइफ सर्टिफिकेट कैसे बनाएं?
अब जीवन प्रमाण पोर्टल (jeevanpramaan.gov.in) और UMANG ऐप दोनों के जरिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट तुरंत बन जाता है। लैपटॉप या मोबाइल को बायोमेट्रिक स्कैनर से कनेक्ट करें, पोर्टल या ऐप खोलें, आधार और PPO नंबर दर्ज करें और बायोमेट्रिक स्कैन कर दें। कुछ ही सेकंड में आपका ई सर्टिफिकेट तैयार होकर सीधे बैंक या संबंधित विभाग को भेज दिया जाता है।
स्मार्टफोन में UMANG ऐप खोलें, Jeevan Pramaan सेवा चुनें, जरूरी जानकारी भरें और बायोमेट्रिक स्कैन करें। बाकी काम सिस्टम खुद कर देता है।
जो पेंशनर ऑनलाइन प्रक्रिया में सहज नहीं हैं, वे नजदीकी बैंक, पोस्ट ऑफिस या CSC सेंटर में जाकर यह काम करा सकते हैं। बस आधार कार्ड, PPO नंबर और बैंक पासबुक साथ ले जाएं। कर्मचारी वहीं बायोमेट्रिक लेकर लाइफ सर्टिफिकेट जनरेट कर देता है।
नजदीकी CSC सेंटर कैसे खोजें?
jeevanpramaan.gov.in पर लोकेटर उपलब्ध है। इसके अलावा मोबाइल से JPL <PINCODE> लिखकर 7738299899 पर SMS भेजने से नजदीकी सेंटर का पता तुरंत मिल जाता है।