Credit Card: क्रेडिट कार्ड बदलते डिजिटल फाइनेंसिंग इकोसिस्टम में आम जरूरत बन चुका है। ये उपभोक्ताओं को तत्काल खरीदारी की सुविधा देते हैं, जिसमें भुगतान बाद में एकमुश्त या किस्तों में किया जा सकता है। हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि क्रेडिट कार्ड का अनुशासनहीन इस्तेमाल उपभोक्ताओं को कर्ज के जाल में धकेल सकता है, खासकर तब जब उनके पास एक से ज्यादा कार्ड हों।