FASTag Port Process: क्या FASTag को दूसरे बैंक के साथ पोर्ट किया जा सकता है? अगर किया जा सकता है तो कैसे करना होगा। दरअसल, पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) के फास्टैग सर्विस से जुड़े बैंकों की लिस्ट से बाहर होने के बाद ज्यादातर लोग इसे पोर्ट कराने में लगे हुए हैं। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इसे फास्टैग सर्विस के लिए रजिस्टर 30 बैंकों की लिस्ट से बाहर कर दिया है। NHAI ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि कंपनी नियमों के उल्लंघन से जुड़े मामले में नियामकीय कार्रवाई का सामना कर रही है। हालांकि, पेटीएम पेमेंट्स बैंक ही नहीं फास्टैग को किसी भी दूसरे बैंक के साथ पोर्ट करा सकते हैं।