How to port mobile number: क्या आप भी अपने मोबाइल की कनेक्टिविटी को लेकर परेशान हैं। काफी दिनों से अपने नंबर को दूसरी टेलिकॉम कंपनी की सर्विस के साथ पोर्ट करने का प्लान कर रहे हैं। यहां आपको बता रहे हैं कि आप कैसे अपने मोबाइल नंबर को पोर्ट करा सकते हैं। पोर्ट कराने का तरीका काफी आसान है। आपका नंबर 5 से 7 वर्किंग डेज में पोर्ट हो जाएगा। आप अपना एयरटेल नंबर जियो में, जियो का नंबर एयरटेल, या किसी भी दूसरी कंपनी की सर्विस के साथ पोर्ट करा सकते हैं।
कैसे कर सकते हैं नंबर पोर्ट
TRAI के मुताबिक पोर्टिंग रिक्वेस्ट के लिए ट्रांजैक्शन फीस देनी होगी। मोबाइल नंबर को पोर्ट कराने के लिए कोई भी ग्राहक 1900 पर SMS भेजकर अपनी पोर्टिंग रिक्वेस्ट वापस ले सकता है। इसके बाद आपको SMS के जरिये UPC कोड मिलेगा। आपको ये कोड रखना होगा। अब जिस कंपनी के साथ आप अपने नंबर को पोर्ट कराना चाहते हैं उसके सेंटर या ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर रिचार्ज कराना होगा। अपनी पर्सनल डिटेल का फॉर्म भरकर जमा करना होगा। उस टेलिकॉम कंपनी का एजेंट आपको सिम घर पर डिलीवर कर देगा। सिम डालने और UPC नंबर के साथ नंबर 48 घंटे में एक्टिवेट हो जाएगा।
पोस्ट-पेड मोबाइल कनेक्शन को पोर्ट करने से पहले सब्सक्राइबर को अपने मौजूदा ऑपरेटर के सभी बकायों को खत्म करना होगा। पोस्ट-पेड नंबर को वही यूजर पोर्ट कर सकेंगे, जो मौजूदा ऑपरेटर की सर्विस के साथ 90 दिनों से जुड़े हों।अगर आपने अपने मोबाइल नंबर के ऑनर को बदलने का अनुरोध किया है तो आपके मोबाइल नंबर पोर्टिबिलिटी रिक्वेस्ट को रद्द कर दिया जाएगा। यूजर को सर्विस छोड़ने से पहले ऑपरेटर के तय किए गए सभी नियम व शर्तों को पूरा करना होगा जो नंबर लेते वक्त सब्सक्राइबर अग्रीमेंट में दिए गए थे।