Mutual Fund Tracker: पैन कार्ड (Permanent Account Number) अब केवल टैक्स दाखिल करने का दस्तावेज नहीं रह गया है। तकनीकी और नियामकीय बदलावों के चलते यह निवेश से लेकर प्रॉपर्टी, बैंकिंग और वित्तीय रिकॉर्ड्स तक, हर गतिविधि का केंद्रीय पहचान माध्यम बन चुका है। खास तौर पर म्यूचुअल फंड निवेश की निगरानी अब पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गई है, सिर्फ PAN नंबर के जरिए।
सभी निवेश एक ही प्लेटफॉर्म पर
सिक्योरिटीज एंड एक्चेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के निर्देशों और CAMS, KFintech, MF Central जैसी तकनीकी सुविधाओं के चलते अब निवेशक कंसोलिडेटेड अकाउंट स्टेटमेंट (CAS) के माध्यम से अपने सभी म्यूचुअल फंड निवेश की जानकारी एक ही जगह देख सकते हैं। यह स्टेटमेंट आपके PAN से जुड़े सभी फंड हाउस और स्कीम्स को समेटता है। भले ही आपने SIP, टैक्स सेविंग या लंपसम इन्वेस्टमेंट अलग-अलग AMC के जरिए किए हों।
निवेशक CAMS Online, KFintech, MF Central, NSDL या CDSL की वेबसाइट पर जाकर 'Request CAS' या 'View Portfolio' विकल्प का चयन कर सकते हैं। इसके बाद PAN नंबर, रजिस्टर्ड ईमेल या मोबाइल और जन्मतिथि दर्ज कर OTP से वेरिफिकेशन कर सकते हैं। रिपोर्ट तत्काल ऑनलाइन देखी जा सकती है या ईमेल पर मंगवाई जा सकती है। यूजर्स यह भी तय कर सकते हैं कि उन्हें यह रिपोर्ट एक बार चाहिए या हर महीने नियमित रूप से।
यह न केवल निवेश की निगरानी को आसान बनाता है, बल्कि टैक्स प्लानिंग और पोर्टफोलियो एनालिसिस में भी मदद करता है।
रिपोर्ट में निवेश न दिखे तो क्या करें?
अगर किसी निवेश की जानकारी CAS में दिखाई नहीं दे रही, तो मुमकिन है कि वह निवेश किसी अन्य PAN से जुड़ा हो। अगर आपकी KYC अधूरी होगी, तब भी यह दिक्कत आ सकती है। इस स्थिति में निवेशक CAMS या KFintech के पोर्टल पर जाकर आधार से eKYC प्रक्रिया को अपडेट कर सकते हैं।