Credit Cards

Mutual Fund Tracker: सिर्फ PAN से मिल जाएगा म्यूचुअल फंड SIP का पूरा हिसाब, बड़ा आसान है तरीका

Mutual Fund Tracker: अब म्यूचुअल फंड SIP का पूरा डेटा सिर्फ PAN नंबर से देखा जा सकता है। एक ही क्लिक में निवेश, रिटर्न और पोर्टफोलियो की स्थिति जानें। जानिए कैसे काम करता है CAS और अगर रिपोर्ट अधूरी मिले, तो क्या करें।

अपडेटेड Jul 06, 2025 पर 7:53 PM
Story continues below Advertisement
निवेशक अपने सभी म्यूचुअल फंड निवेश की जानकारी एक ही जगह देख सकते हैं।

Mutual Fund Tracker: पैन कार्ड (Permanent Account Number) अब केवल टैक्स दाखिल करने का दस्तावेज नहीं रह गया है। तकनीकी और नियामकीय बदलावों के चलते यह निवेश से लेकर प्रॉपर्टी, बैंकिंग और वित्तीय रिकॉर्ड्स तक, हर गतिविधि का केंद्रीय पहचान माध्यम बन चुका है। खास तौर पर म्यूचुअल फंड निवेश की निगरानी अब पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गई है, सिर्फ PAN नंबर के जरिए।

सभी निवेश एक ही प्लेटफॉर्म पर

सिक्योरिटीज एंड एक्चेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के निर्देशों और CAMS, KFintech, MF Central जैसी तकनीकी सुविधाओं के चलते अब निवेशक कंसोलिडेटेड अकाउंट स्टेटमेंट (CAS) के माध्यम से अपने सभी म्यूचुअल फंड निवेश की जानकारी एक ही जगह देख सकते हैं। यह स्टेटमेंट आपके PAN से जुड़े सभी फंड हाउस और स्कीम्स को समेटता है। भले ही आपने SIP, टैक्स सेविंग या लंपसम इन्वेस्टमेंट अलग-अलग AMC के जरिए किए हों।


कैसे करें निवेश ट्रैक?

निवेशक CAMS Online, KFintech, MF Central, NSDL या CDSL की वेबसाइट पर जाकर 'Request CAS' या 'View Portfolio' विकल्प का चयन कर सकते हैं। इसके बाद PAN नंबर, रजिस्टर्ड ईमेल या मोबाइल और जन्मतिथि दर्ज कर OTP से वेरिफिकेशन कर सकते हैं। रिपोर्ट तत्काल ऑनलाइन देखी जा सकती है या ईमेल पर मंगवाई जा सकती है। यूजर्स यह भी तय कर सकते हैं कि उन्हें यह रिपोर्ट एक बार चाहिए या हर महीने नियमित रूप से।

CAS में क्या दिखेगा?

  • किस स्कीम में कब और कितना निवेश हुआ।
  • मौजूदा यूनिट्स और उनकी वैल्यू।
  • एक्टिव SIP की स्थिति।
  • अब तक मिला रिटर्न
  • टैक्स और कैपिटल गेन की स्थिति

यह न केवल निवेश की निगरानी को आसान बनाता है, बल्कि टैक्स प्लानिंग और पोर्टफोलियो एनालिसिस में भी मदद करता है।

रिपोर्ट में निवेश न दिखे तो क्या करें?

अगर किसी निवेश की जानकारी CAS में दिखाई नहीं दे रही, तो मुमकिन है कि वह निवेश किसी अन्य PAN से जुड़ा हो। अगर आपकी KYC अधूरी होगी, तब भी यह दिक्कत आ सकती है। इस स्थिति में निवेशक CAMS या KFintech के पोर्टल पर जाकर आधार से eKYC प्रक्रिया को अपडेट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : SIP Calculator: हर महीने ₹5000 का निवेश; 5, 10 और 15 साल बाद जेब में होंगे कितने पैसे?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।