PAN Update: पैन कार्ड में कैसे बदलें एड्रेस? जानिए ऑनलाइन प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज

पैन कार्ड में पता अपडेट कराना जरूरी है। यह भले ही कार्ड पर छपता नहीं, लेकिन बैंकिंग, टैक्स रिफंड और KYC में इसका अहम रोल है। इसे ऑनलाइन अपडेट करना आसान है। जानिए पूरी प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज।

अपडेटेड Jul 13, 2025 पर 5:06 PM
Story continues below Advertisement
पैन कार्ड से जुड़ा पता ऑनलाइन माध्यम से आसानी से बदला जा सकता है।

पैन कार्ड (Permanent Account Number) आधार की तरह काफी अहम दस्तावेज है। इसका इस्तेमाल टैक्स फाइलिंग, बैंकिंग, KYC और अन्य वित्तीय लेनदेन के लिए किया जाता है। यह आयकर विभाग द्वारा जारी 10-अंकों की अल्फान्यूमेरिक पहचान संख्या है। ऐसे में अगर आपके पैन कार्ड की जानकारी में कोई गलती है या आपने नया पता ले लिया है, तो उसे अपडेट कराना जरूरी है। भले ही पता पैन कार्ड पर छपता नहीं है।

क्यों जरूरी है पता अपडेट करना?

पैन कार्ड पर आपका पता नहीं लिखा होता, लेकिन आपके रजिस्टर्ड एड्रेस का इस्तेमाल कई अहम जगहों पर होता है। जैसे कि सरकारी नोटिस, बैंक कम्युनिकेशन, टैक्स रिफंड्स, और KYC वेरिफिकेशन। अगर आपने घर बदला है या किसी कारणवश पता बदल गया है, तो पैन से जुड़ी जानकारी को अपडेट करना जरूरी हो जाता है ताकि भविष्य में किसी तरह की दिक्कत न आए।


ऑनलाइन पता अपडेट करने की प्रक्रिया

पैन कार्ड से जुड़ा पता ऑनलाइन माध्यम से आसानी से बदला जा सकता है। यह सुविधा Protean eGov Technologies (पहले NSDL) की वेबसाइट पर उपलब्ध है। पूरी प्रक्रिया को तीन हिस्सों में बांटा जा सकता है। फॉर्म भरना, डॉक्युमेंट सबमिट करना और वेरिफिकेशन।

1. फॉर्म भरना

  • www.tin-nsdl.com पर जाएं।
  • "Changes or Correction in existing PAN Data" सेक्शन में "Apply Now" पर क्लिक करें।
  • ‘पैन बदलाव/रीप्रिंटिंग’ का विकल्प चुनें और जानकारी भरें।
  • फॉर्म सबमिट करने पर आपको एक टोकन नंबर मिलेगा, इसे नोट कर लें।

2. डॉक्युमेंट सबमिशन

इसके लिए आपके पास तीन विकल्प होते हैं:

  • पूरी तरह ऑनलाइन (Aadhaar OTP और eSign के जरिए)।
  • स्कैन की गई इमेज अपलोड करके।
  • फिजिकल डॉक्युमेंट पोस्ट करके।

अगर आप फिजिकल डॉक्युमेंट भेजना चाहते हैं, तो इन्हें इस पते पर भेजें:

Income Tax PAN Services Unit,

Protean eGov Technologies Limited,

4th Floor, Sapphire Chambers, Baner Road, Baner, Pune – 411045

3. जानकारी अपडेट करें।

  • आधार के अंतिम चार अंक डालें।
  • जिस जानकारी को बदलना है, उसे सिलेक्ट करें और सही डिटेल्स भरें।
  • नया पता, मोबाइल नंबर और ईमेल भरें।
  • एड्रेस प्रूफ और पैन कार्ड की स्कैन कॉपी अपलोड करें।

वेरिफिकेशन और भुगतान

  • अपनी घोषणा दें और फॉर्म को वेरिफाई करें।
  • फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें (फॉर्मेट के अनुसार)।
  • आधार नंबर के जरिए OTP वेरिफिकेशन करें।
  • ऑनलाइन पेमेंट करें और ट्रांजैक्शन रसीद डाउनलोड करें।
  • अंत में eSign ऑप्शन से प्रक्रिया पूरी करें।
  • acknowledgment स्लिप डाउनलोड करें।
  • पासवर्ड: आपकी जन्मतिथि DD/MM/YYYY फॉर्मेट में)

जरूरी दस्तावेज क्या लगते हैं?

  • पैन कार्ड की कॉपी
  • पहचान पत्र (आधार कार्ड/पासपोर्ट/मतदाता ID)
  • नया पता प्रमाण (बिजली बिल, बैंक स्टेटमेंट आदि)
  • जन्म प्रमाण (10वीं की मार्कशीट/बर्थ सर्टिफिकेट)

पैन कार्ड में अपडेट की गई जानकारी सिर्फ टैक्स भरने के लिए नहीं, बल्कि बैंकिंग, इंवेस्टमेंट, और KYC जैसे कई अहम कामों के लिए जरूरी होती है। अगर आपने अभी तक अपने नए पते को अपडेट नहीं किया है, तो इसे जल्द से जल्द पूरा करें। इससे ना सिर्फ आपकी वित्तीय प्रक्रियाएं आसान होंगी, बल्कि कानूनी रूप से भी आप किसी असुविधा से बच जाएंगे।

Baal Aadhaar Card: 5 साल से कम उम्र के बच्चों का कैसे बनेगा आधार, जानिए पूरा प्रोसेस और फायदे

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Jul 13, 2025 4:24 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।