Credit Cards

Aadhaar Update: घर बैठे अपडेट कर सकते हैं आधार में मोबाइल नंबर? क्या है प्रोसेस, कितनी लगेगी फीस?

Aadhaar Update: सभी सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आधार में मोबाइल नंबर अपडेट होना जरूरी है। जानिए आधार में मोबाइल अपडेट घर बैठे हो सकता है या इसके लिए सेवा केंद्र पर जाना होगा। साथ ही, इसका पूरा प्रोसेस क्या है और इसमें कितना शुल्क लगता है।

अपडेटेड Jun 30, 2025 पर 6:53 PM
Story continues below Advertisement
मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन जरूरी है।

Aadhaar Update: सरकारी सेवाओं, बैंकिंग ट्रांजैक्शन और सब्सिडी से जुड़ी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आधार से मोबाइल नंबर का लिंक होना बेहद जरूरी है। UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने साफ किया है कि अगर किसी शख्स का मोबाइल नंबर बदल गया है या अब तक लिंक नहीं हुआ है, तो उसे फौरन अपडेट कराना चाहिए।

आइए जानते हैं कि आप आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट कर सकते हैं। इसका स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस क्या है और इस दौरान किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।

आधार में कैसे अपडेट होगा मोबाइल नंबर?


UIDAI के मुताबिक, मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन जरूरी है। इसलिए यह प्रक्रिया ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है। आपको नजदीकी आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Seva Kendra) जाकर आवेदन करना होगा। इसके लिए UIDAI की वेबसाइट से पहले से अपॉइंटमेंट बुक की जा सकती है, जिससे प्रक्रिया और तेज हो जाती है।

मोबाइल नंबर अपडेट की फीस कितनी है?

आधार में मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए ₹50 का शुल्क निर्धारित है। अगर यह अन्य डिटेल्स जैसे नाम, जन्मतिथि या बायोमेट्रिक अपडेट के साथ किया जा रहा है, तो कोई अतिरिक्त फीस नहीं ली जाती।

आधार अपडेट में कितना समय लगता है?

UIDAI के मुताबिक, मोबाइल नंबर अपडेट होने में औसतन 2 से 4 सप्ताह लग सकते हैं। आवेदक को अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) दिया जाएगा, जिसके जरिए वे स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।

आधार में क्या-क्या अपडेट हो सकता है?

UIDAI पोर्टल से अपॉइंटमेंट बुक करके कई प्रकार की सेवाएं ली जा सकती हैं। इसमें नया आधार पंजीकरण शामिल है। इसके अलावा, नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल, जन्मतिथि और लिंग जैसी जानकारियों का अपडेट भी किया जा सकता है। साथ ही, फिंगरप्रिंट, फोटोग्राफ और आईरिस स्कैन जैसे बायोमेट्रिक विवरण भी अपडेट कराए जा सकते हैं।

कैसे बुक करें अपॉइंटमेंट?

  • UIDAI की वेबसाइट (https://uidai.gov.in) पर जाएं।
  • 'My Aadhaar > Get Aadhaar > Book an Appointment' विकल्प चुनें।
  • शहर चुनें और मोबाइल नंबर व OTP के जरिए वेरिफिकेशन करें।
  • उपलब्ध स्लॉट में से अपॉइंटमेंट चुनें।
  • फिर उस समय जाकर अपना आधार अपडेट करा सकते हैं।

मोबाइल/ईमेल वेरिफाई करने की प्रक्रिया

Step 1: UIDAI वेबसाइट पर जाएं और ‘Aadhaar Services’ में जाएं।
Step 2: ‘Verify Email/Mobile Number’ पर क्लिक करें।
Step 3: आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालें, कैप्चा भरें।
Step 4: सबमिट पर क्लिक करें। यह बताएगा कि आपका नंबर/ईमेल आधार रिकॉर्ड में है या नहीं।

UIDAI के मुताबिक, 'आधार का इस्तेमाल सब्सिडी, पेंशन, बीमा, बैंकिंग, शिक्षा, स्वास्थ्य और टैक्सेशन जैसी कई सेवाओं में होता है। इसलिए, सभी जानकारी का अपडेटेड और सटीक होना जरूरी है।'

यह भी पढ़ें : Baal Aadhaar Card: 5 साल से कम उम्र के बच्चों का कैसे बनेगा आधार, जानिए पूरा प्रोसेस और फायदे

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।