Aadhaar Update: आधार कार्ड में कैसे अपडेट करें नाम, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
Aadhaar Update: UIDAI के नियमों के मुताबिक, आधार कार्ड में सभी जानकारियां अपडेट रहनी चाहिए। कई बार तकनीकी गलती के चलते या फिर शादी के बाद नाम अपडेट कराना पड़ता है। जानिए आधार में नाम अपडेट करने का पूरा प्रोसेस, डॉक्युमेंट्स और फीस।
Aadhaar Update: आधार पर नाम अपडेट करने का फॉर्म UIDAI की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Aadhaar Update: आधार कार्ड अब बेहद जरूरी दस्तावेज बन गया है। फिर चाहे बात सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की हो, या फिर बैंक खाता खोलने और निवेश करने जैसे वित्तीय कामकाज की। आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI के नियमों के अनुसार, आपके आधार कार्ड में मौजूद विवरण जैसे नाम, पता, बायोमेट्रिक जानकारी को हमेशा अपडेट रखना जरूरी है।
अगर आपने कानूनी रूप से शादी या किसी अन्य कारण से अपना नाम बदलवाया है, तो यह जरूरी है कि आप अपने आधार कार्ड में भी नाम अपडेट करवा लें। अब यह काम ऑनलाइन नहीं किया जा सकता। इसके लिए नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना अनिवार्य है।
आइए जानते हैं कि आधार कार्ड पर नाम अपडेट कराने की पूरा प्रोसेस क्या है। साथ ही, आप अपडेटेड आधार को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।
आधार कार्ड में नाम बदलने का फॉर्म
नाम अपडेट करने का फॉर्म UIDAI की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आप इसे डाउनलोड करके जरूरी जानकारी भर सकते हैं और आधार सेवा केंद्र में जमा कर सकते हैं। आप चाहें तो सीधे सेवा केंद्र जाकर भी फॉर्म ले सकते हैं।
आधार कार्ड में नाम कैसे बदलें
अभी के लिए आधार पर नाम ऑनलाइन अपडेट नहीं किया जा सकता। ऐसे में नाम अपडेट करने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया अपनानी होगी।
स्टेप 1: UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से आधार नामांकन और अपडेट फॉर्म डाउनलोड करें।
स्टेप 2: नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाएं।
स्टेप 3: फॉर्म भरें और केंद्र पर मौजूद कार्यकारी को सौंपें।
स्टेप 4: एक पहचान प्रमाण (Proof of Identity) की मूल प्रति दें। अधिकारी उसकी कॉपी लेकर मूल दस्तावेज वापस कर देंगे। ।
स्टेप 5: नाम बदलने के लिए ₹50 की फीस जमा करें।
आपको एक पावती पर्ची दी जाएगी। इसमें अपडेट अनुरोध संख्या (URN) होगा। इसी से आप अपनी अपडेट की स्थिति UIDAI की वेबसाइट पर ट्रैक कर सकते हैं।
नाम बदलने के लिए जरूरी दस्तावेज
आधार में नाम अपडेट करने के लिए 15 से अधिक पहचान प्रमाण स्वीकार किए जाते हैं। आप कुछ सामान्य दस्तावेजों की मदद से यह काम कर सकते हैं।
पासपोर्ट
पैन कार्ड
वोटर आईडी
राशन कार्ड / पीडीएस कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
विवाह प्रमाणपत्र (फोटो सहित)
पेंशनर कार्ड
दिव्यांगता प्रमाणपत्र
CGHS/ESIC/PSU द्वारा जारी मेडिक्लेम कार्ड
शादी के बाद आधार कार्ड में नाम कैसे बदलें
शादी के बाद नाम या उपनाम बदलना आम बात है। UIDAI के अनुसार, आप यह बदलाव ऑफलाइन ही कर सकते हैं। इसके लिए फॉर्म भरें, दस्तावेज लगाएं और ₹50 फीस के साथ आधार सेवा केंद्र पर जमा करें।
यहां ध्यान रखने वाली बात है कि आप बिना वैध पहचान प्रमाण के नाम नहीं बदल सकते। कम से कम एक मूल पहचान पत्र जैसे पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड साथ में जरूर रखें।
आधार नाम अपडेट का स्टेटस कैसे जांचें?
UIDAI वेबसाइट पर जाएं।
‘My Aadhaar’ टैब के तहत ‘Check Aadhaar Update Status’ पर क्लिक करें।
URN चुनें, URN और कैप्चा भरें और ‘Submit’ करें।
आपकी अपडेट स्थिति स्क्रीन पर दिख जाएगी।
अपडेटेड आधार कैसे डाउनलोड करें?
नाम अपडेट के बाद नया आधार डाउनलोड करने के लिए मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना जरूरी है। इसकी प्रक्रिया नीचे दी गई है।
UIDAI वेबसाइट पर ‘My Aadhaar’ सेक्शन में जाएं।
‘Get Aadhaar’ टैब के तहत ‘Download Aadhaar’ विकल्प चुनें।
आधार नंबर भरें, कैप्चा दर्ज करें और ‘Send OTP’ पर क्लिक करें।
OTP दर्ज करें, ‘Masked Aadhaar’ विकल्प चुनें या छोड़ें और ‘Verify & Download’ पर क्लिक करें।
आपका अपडेटेड आधार PDF फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा।
आधार कार्ड में नाम बदलना जरूरी है क्योंकि यह सरकारी पहचान पत्र होने के साथ-साथ आपके बैंक, पैन, पासपोर्ट और टैक्स से जुड़ी जानकारियों के लिए अहम दस्तावेज है। नाम बदलने के बाद आपका आधार नंबर वही रहता है। बस आपकी पहचान नई जानकारी के साथ अपडेट हो जाती है।