PAN Update: पैन कार्ड में नाम, पता और मोबाइल नंबर कैसे करें अपडेट, फीस के साथ जानिए पूरा प्रोसेस
PAN Update Process: क्या आपके PAN कार्ड में गलती है? अब घर बैठे नाम, पता या मोबाइल नंबर बदलना है बेहद आसान! जानिए ऑनलाइन और ऑफलाइन पूरा प्रोसेस, फीस और कितने दिन में मिलेगा नया कार्ड।
अगर आप फिजिकल PAN चुनते हैं, तो ई-पैन अपने आप ईमेल से मिल जाता है।
PAN Update: इन्वेस्टमेंट से लेकर बैंकिंग और टैक्स जैसी सभी वित्तीय गतिविधियों में PAN कार्ड एक अहम डॉक्यूमेंट है। ऐसे में अगर PAN कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर या किसी अन्य जानकारी में गलती हो, तो परेशानी बढ़ सकती है। हालांकि, अच्छी बात यह है कि अब इन गलतियों को सुधारना पहले से आसान हो गया है। इनकम टैक्स विभाग ने NSDL (Protean eGov) और UTIITSL पोर्टल के जरिए ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों विकल्प दिए हैं।
आइए जानते हैं कि आप घर बैठे कैसे अपना PAN अपडेट कर सकते हैं और इसके लिए कितनी फीस देनी होगी।
ऑनलाइन PAN अपडेट करने का प्रोसेस
आप कुछ आसान प्रोसेस में अपने पैन में नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर जैसी डिटेल ऑनलाइन बदल सकते हैं या उसमें करेक्शन करा सकते हैं। इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
NSDL (Protean eGov) या UTIITSL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
‘Changes/Correction in PAN’ ऑप्शन चुनें।
PAN नंबर, नाम, जन्मतिथि और ईमेल जैसी जानकारी भरें और 15 अंकों का टोकन नंबर जनरेट करें।
जिस डिटेल को बदलना है, उसे चुनकर सही जानकारी दर्ज करें।
पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ, जन्मतिथि के प्रमाण और फोटो/सिग्नेचर जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
ऑनलाइन फीस का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
acknowledgement स्लिप डाउनलोड करें और इस नंबर से अपडेट की स्थिति ट्रैक करें।
ऑफलाइन प्रोसेस भी उपलब्ध
जो लोग ऑफलाइन प्रोसेस चाहते हैं, वे "Request for New PAN Card or/and Changes or Correction in PAN Data" फॉर्म भरकर नजदीकी PAN सेंटर में सबमिट कर सकते हैं। फॉर्म के साथ पहचान, एड्रेस और जन्मतिथि के प्रमाण और पुराना PAN कार्ड लगाना जरूरी है। फीस जमा करने के बाद एक acknowledgement slip मिलती है।
PAN कार्ड अपडेट में कितनी फीस लेगी
PAN कार्ड अपडेट या करेक्शन के लिए कितनी फीस लगेगी, या उसमें किए गए बदलाव और पैन कार्ड के प्रकार पर निर्भर करता है।
केवल ई-पैन के लिए: भारत में रहने वालों के लिए लगभग ₹101 (जीएसटी सहित), जबकि विदेश में रहने वालों के लिए लगभग ₹1,018
फिजिकल PAN कार्ड : भारत में रहने वालों के लिए करीब ₹110 और विदेश में रहने वालों के लिए लगभग ₹1,020
अगर फोटो, सिग्नेचर और अन्य बायोमेट्रिक बदलाव भी कराने हैं, तो शुल्क में थोड़ा-बहुत अंतर हो सकता है।
अपडेटेड पैन कार्ड कितने समय में मिल जाएगा।
सभी प्रोसेस पूरा होने के बाद आमतौर पर 15 से 20 वर्किंग डेज में नया या करेक्टेड PAN कार्ड जारी हो जाता है। अगर डॉक्यूमेंट में कोई कमी रह जाए तो यह समय थोड़ा और बढ़ सकता है। ई-पैन (PDF फॉर्मेट में) आमतौर पर जल्दी मिल जाता है, जबकि फिजिकल कार्ड को डाक से आने में थोड़ा समय लगता है।
FAQ: PAN कार्ड अपडेट से जुड़े सामान्य सवाल
सवाल: क्या मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है?
जवाब: हां, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जरूरी है क्योंकि OTP वेरिफिकेशन के जरिए ही अपडेट प्रोसेस पूरी होती है।
सवाल: क्या ई-पैन और फिजिकल PAN कार्ड दोनों मिलते हैं?
जवाब: अगर आप फिजिकल PAN चुनते हैं, तो ई-पैन अपने आप ईमेल से मिल जाता है। केवल ई-पैन चुनने पर फिजिकल कार्ड नहीं भेजा जाएगा।
सवाल: PAN अपडेट में कितना समय लगता है?
जवाब: औसतन 2 से 3 हफ्ते का समय लगता है। ई-पैन कुछ दिनों में मिल जाता है।
सवाल: क्या नया PAN नंबर मिलता है?
जवाब: नहीं, अपडेट होने के बाद भी वही पुराना PAN नंबर रहता है, सिर्फ डिटेल्स करेक्ट हो जाती हैं।