एचएसबीसी म्यूचुअल फंड ने एचएसबीसी फाइनेंशियल सर्विसेज फंड लॉन्च किया है। यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है। यह फाइनेंशियल सेक्टर के स्टॉक्स में निवेश करेगी। इस स्कीम में 6 फरवरी से 20 फरवरी के बीच निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम का फोकस लंबी अवधि में निवेशकों को शानदार रिटर्न देना है। यह स्कीम लेंडिंग और नॉन-लेंडिंग फाइनेंशियल कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश करेगी।
पोर्टफोलियो में होंगे ये स्टॉक्स
इस स्कीम के पोर्टफोलियो में बैंक, NBFC, स्टॉक ब्रोकिंग फर्म, एसेट मैनेजमेंट कंपनियां, क्रेडिट रेटिंग एजेंसियां, इंश्योरेंस, फिनटेक फर्म और इनवेस्टमेंट बैंकिंग कंपनियों के स्टॉक्स शामिल होंगे। एचएसबीसी म्यूचुअल फंड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (फंड मैनेजमेंट-इक्विटीज) गौतम भूपल इस फंड का प्रबंधन करेंगे। यह स्कीम बतौर बेंचमार्क BSE Financial Services Index TRI को ट्रैक करेगी।
इकोनॉमी की ग्रोथ का फायदा मिलेगा
एचएसबीसी म्यूचुअल फंड के सीईओ कैलाश कुलकर्णी ने फाइनेंशियल सेक्टर की अच्छी ग्रोथ की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि इस सेक्टर को इंडिया की बढ़ती इकोनॉमी का फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा, "इंडिया की जीडीपी 3.4 लाख करोड़ डॉलर से बढ़कर 2047 तक 30 लाख करोड़ डॉलर हो जाने की उम्मीद है। यह अभी के मुकाबले 8.8 गुना होगा। फाइनेंशियल सेक्टर की ग्रोथ इससे दोगुनी रहने की उम्मीद है। इसे 2047 में विकसित भारत के टारगेट का फायदा मिलेगा।"
पुराने फंडों का रिटर्न अच्छा
बाजार में पहले से तीन दर्जन से ज्यादा फाइनेंशियल सर्विसेज फंड मौजूद हैं। इन फंडों प्रदर्शन अच्छा रहा है। कुछ स्कीमों ने बीते तीन साल में बहुत अच्छा रिटर्न दिया है। इनवेस्को इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड के ग्रोथ ऑप्शन का रिटर्न बीते तीन साल में 19.43 फीसदी है। ICICI Pru Banking & Financial Services Fund के ग्रोथ ऑप्शन का रिटर्न बीते तीन साल में 13.78 फीसदी रहा है। एसबीआई बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड के ग्रोथ ऑप्शन का रिटर्न बीते तीन साल में 17.13 फीसदी रहा है।
निवेश के लिए स्टॉक्स की कमी नहीं
एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस कैटेगरी के फंडों के लिए निवेश के कई ऑप्शन उपलब्ध हैं। बैंकिंग और एनबीएफसी सहित फाइनेंशियल सेक्टर का दायरा काफी बड़ा है। इसमें छोटी-बड़ी सभी मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली कंपनियां और बैंकिंग स्टॉक्स उपलब्ध हैं। बैंकिंग स्टॉक्स में की बेहतर प्राइवेट और सरकारी बैंकों के स्टॉक्स हैं। कई बैंकिंग स्टॉक्स का प्रदर्शन मीडियम और लंबी अवधि में शानदार रहा है।
यह भी पढ़ें: निर्मला सीतारमण ने Budget में किसान, महिला और उद्यमियों के लिए इन 5 स्कीमों का किया ऐलान
क्या आपको निवेश करना चाहिए?
एचएसबीसी म्यूचुअल फंड के मार्केट में 44 ओपन-एंडेड फंड्स हैं। इनमें इक्विटी, डेट, हाइब्रिड और इंडेक्स फंड शामिल हैं। एचएसबीसी म्यूचुअल फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 31 दिसंबर, 2024 को 1.25 लाख करोड़ रुपये था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि चूंकि पहले से मार्केट में कई फाइनेंशियल सर्विसेज फंड मौजूद हैं, जिससे इनवेस्टर उनके प्रदर्शन के आधार पर उनमें निवेश का फैसला कर सकते हैं। हालांकि, थिमैटिक फंड में निवेश के अपने रिस्क हैं। इसे ठीक तरह से समझने के बाद ही निवेश का फैसला लेना ठीक रहेगा। इनवेस्टर इस बारे में अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय ले सकते हैं।