देश के दूसरे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक ICICI ने दिया झटका! FD पर घटाया ब्याज

ICICI Bank Fixed Deposit Rate: देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक आईसीआईसीआई ने FD की ब्याज दरों को घटा दिया है। आईसीआईसीआई बैंक की नई दरें आज 9 जून 2025 से लागू हो गई है। ये रिवाइज ब्याज दरें 3 करोड़ रुपये तक की एफडी पर लागू हैं

अपडेटेड Jun 10, 2025 पर 12:57 PM
Story continues below Advertisement
ICICI Bank ने FD पर ब्याज घटा दिया है।

ICICI Bank Fixed Deposit Rate: देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक आईसीआईसीआई ने FD की ब्याज दरों को घटा दिया है। आईसीआईसीआई बैंक की नई दरें आज 9 जून 2025 से लागू हो गई है। ये रिवाइज ब्याज दरें 3 करोड़ रुपये तक की एफडी पर लागू हैं। बैंक ने यह फैसला भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 6 जून को रेपो रेट में 0.50% (50 बेसिस पॉइंट) की कमी करने के बाद लिया है। ICICI ऐसा करने वाला पहला बड़ा प्राइवेट बैंक बन गया है। इसके अलावा IDFC फर्स्ट बैंक ने भी RBI की कटौती के बाद अपनी FD दरों में बदलाव किया है।

ICICI बैंक की FD पर इंटरेस्ट रेट - 3 करोड़ रुपये तक की एफडी पर

7 दिन से 45 दिन: आम जनता के लिए - 3.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 3.50 प्रतिशत


46 दिन से 90 दिन: आम जनता के लिए - 4. प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 4.50 प्रतिशत

91 दिन से 184 दिन: आम जनता के लिए - 4.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 5.00 प्रतिशत

185 दिन से 270 दिन: आम जनता के लिए - 5.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 6.00 प्रतिशत

271 दिन से 1 साल से कम : आम जनता के लिए - 5.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 6.25 प्रतिशत

एक साल से 15 महीने से कम : 6.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 6.75 प्रतिशत

15 महीने से 18 महीने से कम: आम जनता के लिए - 6.35 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 6.85 प्रतिशत

18 महीने से 2 साल: आम जनता के लिए - 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 7 प्रतिशत

2 साल 1 दिन से 5 साल: सामान्य जनता के लिए - 6.60 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 7.10 प्रतिशत

5 साल 1 दिन से 10 साल: सामान्य जनता के लिए - 6.60 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 7.10 प्रतिशत।

5 साल टैक्स सेविंग एफडी : 6.6 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 7.10 प्रतिशत।

(नोट: FD की ये दरें बैंक की वेबसाइट से ली गई हैं।)

SBI ने अपने करोड़ों ग्राहकों को दिया तोहफा! बढ़ाया FD में निवेश का समय

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 09, 2025 7:52 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।