Credit Cards

ICICI बैंक ने FD ब्याज दरें घटाकर दिया झटका, वरिष्ठ नागरिकों को कुछ खास अवधियों के FD पर मिलेगा 7.35% तक ब्याज

FD Intrest Rate: सीनियर सिटिजन के लिए भी FD के रेट में कटौती की गई है। नए बदलाव के बाद अगर हाई FD रिटर्न्स की बात करें तो वरिष्ठ नागरिकों के लिए उच्चतम FD ब्याज दर 18 महीने से 2 साल की अवधि पर 7.35% है

अपडेटेड May 26, 2025 पर 7:50 PM
Story continues below Advertisement
ICICI बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दरों में कटौती की है

ICICI Bank FD: सेफ और फिक्स रिटर्न की चाह रखने वाले लोग FD में पैसा लगाते हैं। हालांकि ऐसे निवेशकों को एक झटका लगने वाला है। देश के बड़े बैंकों में से एक ICICI बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दरों में कटौती की है। ₹3 करोड़ से कम की जमा राशि पर कुछ खास अवधियों के लिए इंटरेस्ट रेट में 20 बेसिस पॉइंट तक की कटौती की गई है। आम नागरिकों के लिए बैंक अब 3% से 7.05% के बीच FD ब्याज दरें, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.5% से 7.55% के बीच ब्याज दरें दे रहा है। बैंक की नई दरें 26 मई, 2025 से लागू हो गई हैं।

किन अवधियों पर घटी दरें?

ICICI बैंक ने विभिन्न अवधियों के लिए की जाने वाली FD पर मिलने वाले ब्याज दरों में कटौती की है। जो इस प्रकार है-

1 साल से 15 महीने से कम: इंटरेस्ट रेट 20 बेसिस पॉइंट घटाकर 6.7% से 6.5% कर दी गई है।

15 महीने से 18 महीने से कम: अब 6.8% से घटकर 6.6% की दर मिलेगी।

18 महीने से 2 साल: यह अवधि के लिए बैंक अब 7.05% से घटकर 6.85% ब्याज देगी।


2 साल 1 दिन से 5 साल: इस अवधि के लिए इंटरेस्ट रेट में 15 बेसिस पॉइंट की कटौती की गई है। जो अब 6.90% से घटाकर 6.75% कर दी गई है।

5 साल 1 दिन से 10 साल: अब 6.8% के बजाय 6.7% ब्याज मिलेगा।

टैक्स-सेवर FD: इसकी ब्याज दर भी 6.9% से कम करके 6.75% कर दी गई है।

ऐसे ही सीनियर सिटिजन के लिए भी FD के रेट में कटौती की गई है। वैसे अगर हाई FD रिटर्न्स की बात करें तो वरिष्ठ नागरिकों के लिए उच्चतम FD ब्याज दर 18 महीने से 2 साल की अवधि पर 7.35% है।

ICICI बैंक ने RD की दरों में भी किया बदलाव

नए बदलाव के बाद ICICI बैंक आम लोगों के लिए 4.75% से 6.85% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5.25% से 7.35% के बीच रिकरिंग डिपॉजिट (RD) ब्याज दरें दे रहा है।

कुछ अन्य बैंक के FD ब्याज दरें

HDFC बैंक: आम नागरिकों के लिए 3.00% से 7.05% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.50% से 7.55% तक ब्याज दरें प्रदान करता है। 15 से 18 महीने की अवधि पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.55% तक मिल सकता है।

भारतीय स्टेट बैंक (SBI): आम नागरिकों के लिए 3.30% से 7.50% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.80% से 7.75% तक ब्याज दरें उपलब्ध हैं। SBI की अमृत वृष्टि (444 दिन) योजना वरिष्ठ नागरिकों को 7.35% ब्याज देती है।

पंजाब नेशनल बैंक (PNB): आम नागरिकों के लिए 3.50% से 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4.00% से 7.75% तक ब्याज दरें प्रदान करता है। 390 दिनों की अवधि पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.50% ब्याज मिल सकता है।

केनरा बैंक: आम नागरिकों के लिए 4.00% से 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4.00% से 7.75% तक ब्याज दरें देता है। 444 दिनों की अवधि पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% तक ब्याज मिल सकता है।

आपको बता दें कि ये दरें बैंक और चुनी गई अवधि के आधार पर भिन्न हो सकती हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।