ICICI Bank में रखने होंगे 50000 रुपये, वरना कटेगा चार्ज, इन शहरों के ग्राहकों पर पड़ेगा असर

ICICI बैंक के बड़े शहरों में रहने वालें ग्राहकों को झटका लग सकता है। जहां एक तरफ सरकारी बैंक सेविंग अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस बनाए रखने के नियम को हटा रहे हैं। वहीं, प्राइवेट बैंक ICICI सेविंग अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस बनाए रखने की लिमिट को बढ़ा रहे हैं

अपडेटेड Aug 11, 2025 पर 12:05 PM
Story continues below Advertisement
ICICI बैंक के बड़े शहरों में रहने वालें ग्राहकों को झटका लग सकता है।

ICICI Bank: एक तरफ सरकारी बैंक सेविंग अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस बनाए रखने के नियम को हटा रहे हैं। वहीं, प्राइवेट बैंक ICICI सेविंग अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस बनाए रखने की लिमिट को बढ़ा दिया है। ICICI बैंक ने सेविंग बैंक अकाउंट के नियमों और कुछ सर्विस चार्ज में बड़ा बदलाव किया है। ये बदलाव मेट्रो और शहरी इलाकों में रहने वाले नए ग्राहकों पर ज्यादा असर डालेगा। अगर आप ICICI बैंक में नया सेविंग अकाउंट खोल रहे हैं, 10,000 नहीं बल्कि इससे ज्यादा न्यूनतम बैलेंस अकाउंट में रखना होगा। ये नियम 1 अगस्त 2025 से लागू हो चुका हैं। ये नियम सिर्फ नए खुले सेविंग अकाउंट के लिए है। यहां जानिये इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब।

मेट्रो और शहरी इलाकों के लिए नया न्यूनतम बैलेंस नियम

पहले न्यूनतम औसत मंथली बैलेंस (MAMB) 10,000 रुपये था।अब इसे बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया गया है। यानी, अब आपको सेविंग अकाउंट में पहले से 5 गुना ज्यादा बैलेंस रखना होगा।


सेमी-अर्बन और ग्रामीण ब्रांच में किया बदलाव

सेमी-अर्बन ब्रांच: 5,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दिया गया है।

ग्रामीण ब्रांच: 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है।

किन पर लागू होगा और किन पर नहीं?

ये नियम सिर्फ 1 अगस्त 2025 से खोले गए नए सेविंग अकाउंट पर लागू होगा। पुराने वाले ग्राहकों के लिए फिलहाल नियम वही रहेंगे, जब तक बैंक अलग से बदलाव न बताए। सैलरी अकाउंट पर कोई असर नहीं होगा क्योंकि ये जीरो-बैलेंस अकाउंट होते हैं। BSBDA यानी बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट अकाउंट पर भी असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि इसमें भी न्यूनतम बैलेंस की जरूरत नहीं होती।

कैश डिपॉजिट और विड्रॉल लिमिट

महीने में तीन बार 3 ट्रांजेक्शन मुफ्त होगी। इसमें ब्रांच और कैश रीसाइक्लर मशीन से पैसा निकालना दोनों शामिल है। फ्री लिमिट के बाद 150 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन चार्ज देना होगा।

मंथली फ्री वैल्यू लिमिट: 1 लाख रुपये तक

1 लाख से ऊपर: 3.5 रुपये प्रति 1,000 पर या 150 रुपये होगी, इसमें जो भी ज्यादा हो।

थर्ड पार्टी लिमिट: 25,000 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन डिपॉजिट और विड्रॉल दोनों के लिए होगा।

नॉन-वर्किंग आवर्स में कैश डिपॉजिट चार्ज

अगर आप शाम 4:30 बजे से सुबह 9 बजे के बीच या छुट्टी के दिन कैश जमा करते हैं, और महीने में कुल 10,000 रुपये से ज्यादा हो जाता है, तो 50 रुपये का एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा। यह सामान्य ट्रांजैक्शन चार्ज के अलावा होगा।

दूसरे बैंक के एटीएम चार्ज

छह मेट्रो शहरों मुंबई, नई दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद में 3 फ्री ट्रांजैक्शन के बाद 23 रुपये प्रति फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन लगेगा। 3 फ्री ट्रांजैक्शन के बाद 8.5 रुपये प्रति नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन चार्ज लगेगा।

क्यों जरूरी है ये बदलाव समझना?

अगर आप 1 अगस्त 2025 के बाद ICICI बैंक में नया सेविंग्स अकाउंट खोलने की सोच रहे हैं, तो ये नियम आपके खर्च और अकाउंट मैनेजमेंट पर असर डालेगाखासकर मेट्रो और शहरी क्षेत्रों के ग्राहकों के लिए बैलेंस बनाए रखना अब काफी महंगा हो जाएगा

कहां मिलेगी जानकारी?

ICICI बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नया शेड्यूल ऑफ चार्ज और बैलेंस नियम अपडेट किया है। आप चाहें तो नजदीकी ब्रांच में भी जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं।

Gold Rate Today: सोमवार को सस्ता हुआ सोना, जानिये 11 अगस्त को कितने कम हुए दाम

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 11, 2025 11:23 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।