IDBI Bank FD Rates: आईडीबीआई बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम में बदलाव किया है। बैंक ने नए पीरियड और ज्यादा ब्याज की एफडी लॉन्च की है। साथ ही IDBI Bank ने अपनी पुरानी स्पेशल एफडी में निवेश की समयसीमा बढ़ा दिया है। स्पेशल एफडी में निवेश करने की समयसीमा 31 दिसंबर 2024 थी जिसे आगे बढ़ा दिया गया है। अब निवेशको को एफडी में निवेश करने के लिए ज्यादा समय मिलेगा।
555 दिनों की नई वाली उत्सव कॉलेबल एफडी
आईडीबीआई बैंक ने 23 दिसंबर 2024 से 555 दिनों के नए पीरियड वाली उत्सव एफडी शुरू की है। यह योजना 15 फरवरी 2025 तक मान्य होगी। यानी, इसमें 15 फरवरी तक निवेश कर सकते हैं। यहां आपको बता दें की कॉलेबल एफडी में समय से पहले पैसा निकालने की इजाजत नहीं होती है। इसके अलावा पहले से चल रही 300, 375, 444 और 700 दिनों की स्पेशल एफडी योजनाओं की समय सीमा को 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया है।
उत्सव एफडी की ब्याज दरें - सामान्य नागरिकों के लिए
555 दिन (नई योजना): 7.40%
सीनियर सिटीजन को एफडी पर मिलने वाला ब्याज
555 दिन (नई योजना): 7.90%
आईडीबीआई बैंक की सामान्य एफडी दरें
आईडीबीआई बैंक सामान्य एफडी पर 3% से 7% तक की ब्याज दर मिल रहा है। यह दरें 3 करोड़ रुपये से कम जमा यानी अमाउंट पर पर लागू होती हैं। सीनियर सिटीजन के लिए यह ब्याज दरें 3.50% से 7.50% तक हैं। यह दरें 7 दिन से 10 साल तक की पीरियड की एफडी पर लागू होती हैं। नई दरें 23 दिसंबर 2024 से लागू हैं।
समय से पहले एफडी बंद करने के नियम
आईडीबीआई बैंक के नियमों के अनुसार यदि ग्राहक एफडी को समय से पहले बंद करते हैं, तो बैंक 1% का पेनल्टी शुल्क लागू करता है। यह चार्ज आंशिक निकासी और स्विप-इन के माध्यम से पैसा निकालने पर भी लागू होता है।
555 दिनों की नई एफडी और पहले से चल रही सपेशल योजनाओं का एक्सटेंशन है। इस पर ग्राहकों को ज्यादा रिटर्न मिल रहा है। यदि आप एफडी में निवेश की योजना बना रहे हैं, तो यह समय आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। निवेश से पहले एफडी की शर्तों और नियमों को अच्छी तरह पढ़ लें।