FD Rates: साल 2024 खत्म होने में अब सिर्फ कुछ दिन बाकी हैं। पंजाब एंड सिंध बैंक और आईडीबीआई बैंक ने खास एफडी यानी फिक्स्ड डिपॉजिट ऑफर कर रहा है। इन योजनाओं में निवेश करने का आखिरी दिन 31 दिसंबर 2024 है। हालांकि, आईडीबीआई बैंक ने निवेश का समय बढ़ा दिया है। अब अगले साल फरवरी 2025 तक स्पेशल एफडी में निवेश कर सकते हैं। अगर आप कम समय में एफडी पर ज्यादा ब्याज कमाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकता है।
आईडीबीआई बैंक की स्पेशल एफडी स्कीम
आईडीबीआई बैंक ने अपनी ‘उत्सव एफडी’ योजना के तहत अलग-अलग पीरियड की एफडी पेश की हैं। इनमें 300, 375, 444 और 700 दिनों की एफडी शामिल है। आईडीबीआई बैंक समय से पहले एफडी को बंद करने या पैसा निकालने की सुविधा भी देता है। इन एफडी पर मिलने वाले ब्याज दरें नीचे बताई है।
300 दिन: सामान्य ग्राहकों को 7.05% और सीनियर सिटीजन को 7.55% ब्याज।
375 दिन: सामान्य ग्राहकों को 7.25% और सीनियर सिटीजन को 7.75% ब्याज।
444 दिन: सामान्य ग्राहकों को 7.35 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.85% का ब्याज मिल रहा है।
700 दिन: सामान्य ग्राहकों को 7.20% ब्याज और सीनियर सिटीजन को 7.70 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।
पंजाब एंड सिंध बैंक की स्पेशल एफडी स्कीम
पंजाब एंड सिंध बैंक ने भी विशेष एफडी योजनाएं पेश की हैं, जिनमें 222, 333, 444, 555, 777 और 999 दिनों की एफडी शामिल हैं। इन एफडी में निवेश करने की डेडलाइन 31 दिसंबर 2024 है। हालांकि, बैंक इससे पहले भी इन एफडी में निवेश करने की समयसीमा बढ़ा चुका है। ऐसा हो सकता है कि बैंक स्पेशल एफडी निवेश करने की डेडलाइन एक बार फिर बढ़ा दे।
दोनों बैंकों की ये एफडी योजनाएं सीमित समय के लिए हैं, जिसमें 31 दिसंबर 2024 आखिरी तारीख है। यदि आप अपने पैसों को सुरक्षित निवेश में लगाकर ज्यादा रिटर्न पाना चाहते हैं, तो इन योजनाओं पर विचार कर सकते हैं। बैंक एफडी में निवेश करते समय आपको अपनी जरूरत और एफडी के पीरियड पर ध्यान देना चाहिए। साथ ही समय से पहले एफडी बंद करने के नियमों और पेनल्टी का ध्यान रखना जरूरी है।