IDBI Utasav FD vs SBI Amrit Vrishti FD: फिक्स्ड डिपॉजिट में ज्यादातर निवेशक निवेश करना सेफ मानते हैं। अभी हाल में आरबीआई के रेपो रेट घटाने के बाद ज्यादातर सभी बैंकों फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट घटाया है। ऐसे में ज्यादतर निवेशक सोच रहे हैं कि कहां निवेश किया जाए? कई बैंक कुछ दिनों की एफडी योजना चला रहे हैं। SBI और IDBI बैंक 444 दिनों की स्पेशल एफडी योजना ऑफर कर रहे हैं। एसबीआई की 444 दिनों की एफडी का नाम अमृत वृष्टि और आईडीबीआई बैंक की एफडी का नाम उत्सव है। यहां जानें कि कौनसा बैंक 444 दिनों की एफडी पर बेस्ट इंटरेस्ट ऑफर कर रहे हैं।
आईडीबीआई बैंक 444 दिनों की उत्सव एफडी ऑफर कर रहा है। बैंक ने 12 जून एफडी के इंटरेस्ट रेट में कटौती की थी। आईडीबीआई उत्सव एफडी में 30 जून 2025 तक निवेश कर सकते हैं। एफडी पर जनरल कैटेगरी, NRE, NRO के लिए ब्याज दर 6.85% सालाना है। सीनियर सिटीजन के लिए यही दर 7.35 फीसदी है।
5 लाख रुपये के निवेश पर कितना मिलेगा इंटरेस्ट?
जनरल निवेशक को 5 लाख रुपये 444 दिनों के लिए निवेश करने पर कुल 5,41,685 रुपये मिलेंगे। यानी ब्याज से 41,685 रुपये का फायदा। वहीं सीनियर सिटीजन को 5 लाख रुपये निवेश करने पर 44,720 रुपये का इंटरेस्ट मिलेगा।
SBI की स्कीम अमृत वृष्टि 443 दिनों की है। यहां इंटरेस्ट आईडीबीआई की तुलना में कम मिल रहा है। एसबीआई इस योजना पर जनरल कैटेगरी को 6.60 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजन को 7.10 फीसदी का ब्याज दे रहा है।
5 लाख रुपये के निवेश पर कितना मिलेगा इंटरेस्ट?
SBI बैंक की अमृत वृष्टि स्कीम में 5 लाख रुपये लगाने पर मैच्योरिटी पर जनरल निवेशक को कुल 5,40,145 मिलते हैं। यानी, 40,145 रुपये का ब्याज मिलेगा। वहीं सीनियर सिटीजन को 5 लाख रुपये 444 दिनों के लिए निवेश करन पर 5,43,230 रुपये मिलेंगे। उन्हें 43,230 रुपये का ब्याज मिलेगा।
किस स्कीम में मिलेगा ज्यादा फायदा?
दोनों FD स्कीमों में अंतर बहुत ज़्यादा नहीं है, लेकिन IDBI Utsav FD स्कीम में ब्याज दर थोड़ी ज्यादा है। खासतौर पर सीनियर सिटिजन्स को इंटरेस्ट अच्छा मिल रहा है। ये इंटरेस्ट एसबीआई बैंक के ऑफर किये जाने वाले इंटरेस्ट से ज्यादा है। इसमें 1000 से 1500 रुपये का ज्यादा इंटरेस्ट मिल रहा है। IDBI की यह स्कीम 30 सितंबर 2025 तक खुली है, इसलिए निवेशक के पास इसमें निवेश करने के लिए काफी समय है।