Income Tax Budget: बजट में टैक्सपेयर्स को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने थोड़ी राहत दी है। बजट में टैक्स के नए ऐलान के बाद 17,500 रुपये का टैक्स बच जाएगा। आइए पहले जानते हैं कि सरकार ने बजट में इनकम टैक्स में क्या घोषणाएं की है। एक तरह से 7 लाख 75 हजार रुपये तक की इनकम पर टैक्स लाएबिलिटी जीरो हो सकती है। बजट में सरकार ने स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50,000 रुपये से बढ़ाकर 75000 रुपये कर दिया है। टैक्सपेयर्स काफी समय से स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ाए जाने की मांग कर रहे थे। इस बजट में सरकार ने टैक्सपेयर्स की इस मांग का ध्यान रखा है। साथ ही नए टैक्स रीजीम में टैक्स स्लैब में बदलाव कर दिया गया है।